सिचाई और घेरान कार्य अविलंब करें : डीडीसी

जागरण संवाददाता लोहरदगा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को उप विकास आयुक्त अखौर शशांक ने पेशरार प्रखंड का भ्रमण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 09:05 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 09:05 PM (IST)
सिचाई और घेरान कार्य अविलंब करें : डीडीसी
सिचाई और घेरान कार्य अविलंब करें : डीडीसी

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा ने पेशरार प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण किया। इस क्रम में डीडीसी ने पेशरार प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीडीसी ने बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत नाशपाती पौधारोपण का निरीक्षण किया। साथ हीं पंचायत के रनकुली ग्राम में लाभुक अगनू असुर, रुही दीदी एवं नगमा प्रवीण के नाशपाती योजना का निरीक्षण कर बातचीत की। इस क्रम में लाभुक को प्रतिदिन सिचाई करने एवं घेरान कार्य अविलंब करने का निर्देश दिया। बताया गया कि रनकुली गांव के कुल 14 एकड़ में नाशपाती का पौधा लगाया गया है। इसी क्रम में डीडीसी ने आरईओ द्वारा शाही घाट सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। जहां पर डीडीसी ने योजना में प्रयुक्त सीमेंट, बालू, गिट्टी की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश संबंधित एजेंसी एवं संवेदक को दिया। उप विकास आयुक्त ने प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय प्लस टू मुंगो का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक इनामुल हक एवं अन्य सभी शिक्षक उपस्थित थे। विद्यालय में छात्रों की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया। निरीक्षण स्थल पर पेशरार के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार वर्मा एवं अन्य मनरेगा कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी