किसानों को शत-प्रतिशत केसीसी देना सुनिश्चित करें : उपायुक्त

जागरण संवाददाता लोहरदगा उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को कृषि व इससे संबंद्ध विभाग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 10:14 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 10:14 PM (IST)
किसानों को शत-प्रतिशत केसीसी देना सुनिश्चित करें : उपायुक्त
किसानों को शत-प्रतिशत केसीसी देना सुनिश्चित करें : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को कृषि व इससे संबंद्ध विभाग के अधिकारियों की बैठक उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सबसे पहले कृषि विभाग द्वारा बीज विनिमय और 50 फीसदी अनुदान पर बीज वितरण कार्य की समीक्षा की गई। मौके पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मसूर, चना, एनएफएसएम, सरसों आदि बीज का वितरण ससमय पर करें। लोहरदगा जिले के जिन लाभुकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है उनमें से छूटे हुए 28717 लाभुकों को भी केसीसी से आच्छादित करना है, इसे अत्यावश्यक समझें। उन्होंने कहा कि उन लाभुकों का निबंधन लैंपस में भी कराएं ताकि वे अपना धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर ही बिक्री कर सकें। जो कृषक मित्र, जनसेवक, कर्मचारी, एटीएम एवं बीटीएम इसमें कोई रूचि नहीं लेंगे उनपर कार्रवाई होगी। उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभुकों को शत-प्रतिशत केसीसी देने है, इसे संबंधित अधिकारी बैंक के साथ समन्वय बनाकर कार्रवाई सुनिश्चित करें। केसीसी के लिए अधिक से अधिक आवेदन जेनरेट किए जाएं। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी को सहकारिता समिति का चुनाव इसी माह में कराने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि चुनाव प्रक्रिया कर दी गई है। इसके लिए मतदाता सूची बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि धान प्राप्ति में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो, जो भी धान अधिप्राप्ति में समस्या उत्पन्न करेगा, उस पर कार्रवाई करें। साथ ही, जिले में स्वीकृत कोल्ड स्टोर का भी निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराई जाए ताकि कृषि उत्पादों को कोल्ड स्टोर में सुरक्षित रखा जा सके। बैठक में रबी फसलों के लिए प्राप्त बीज का वितरण कार्य संपन्न कराने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। रबी फसलों के लिए 247 क्विटल गेहूं और 09 क्विटल चना का वितरण करना है। इसके अतिरिक्त मसूर का बीज भी वितरण किया जा रहा है। जिला उद्यान पदाधिकारी को उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पाली हाउस निर्माण के लिए लाभुकों का चयन प्रक्रिया शीघ्र पूरा किया जाए। माली का प्रशिक्षण के लिए भी चयन प्रक्रिया पूरी की जाए, ताकि ससमय प्रशिक्षण दिया जा सके। इसी प्रकार मिर्च, मशरूम, स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए भी प्रशिक्षुओं का चयन करने का निर्देश उपायुक्त दे दिया। उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में जो बेहतर कृषि कर रहे हैं उन्हें चिन्हित करें। बैठक में भूमि संरक्षण विभाग को डीसी ने निर्देश दिया कि पंप सेट वितरण योजना का लाभ उन लोगों को मिले जिनके पास सिचाई के लिए पानी की सुविधा है। पेट्रोल-डीजल व बिजली के अतिरिक्त सौर आधारित लिफ्ट सिचाई योजना को भी सभी प्रखंडों में अपनाया जा सकता है। जिसमें कम लागत में अधिकतम भूमि सिचित की संभावना है। जिला गव्य विकास पदाधिकारी को डीसी ने कहा कि केसीसी के लिए जितने आवेदन प्राप्त हुए हैं उन सभी आवेदकों का केसीसी देना सुनिश्चित कराएं। केसीसी आवेदन के लिए जिस स्तर से भी लापरवाही होगी, उस पर कार्रवाई निर्धारित की जाएगी। बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी को जलाशयों में अंगुलिका का भंडारण कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी कमरूज्जमां, जिला गव्य विकास पदाधिकारी त्रिदेव मंडल, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोप्पो, जिला उद्यान पदाधिकारी एमलेन पूर्ति, सहायक भूमि संरक्षण पदाधिकारी विनय कुमार, कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव राजेश शर्मा समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी