वैक्सीन ही बचाएगा प्राण : उपायुक्त

जागरण संवाददाता लोहरदगा लोहरदगा जिले में चलाए जा रहे कोविड-19 जांच अभियान का सोमवार को चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 09:31 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 09:31 PM (IST)
वैक्सीन ही बचाएगा प्राण : उपायुक्त
वैक्सीन ही बचाएगा प्राण : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा जिले में चलाए जा रहे कोविड-19 जांच अभियान का सोमवार को उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने निरीक्षण किया। उपायुक्त ने इस दौरान निर्धारित कोविड जांच केंद्रों पर किए जा रहे रैपिड एंटीजेन टेस्ट, आरटीपीसीर और ट्रू-नेट जांच के स्थिति की जानकारी ली और जांच कर रहे टीम को निर्देश दिए। उपायुक्त ने कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लावागांई, पंचायत भवन कैरो, बैंक ऑफ इंडिया के समीप भंडरा एवं मध्य विद्यालय बरही चटकपुर में बनाए गए जांच केंद्र का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कहा कि अगर कोई बीमार हैं, उस व्यक्ति में कोरोना के कोई लक्षण हैं तो अपनी जांच अवश्य कराएं और दवा खाकर जान बचाएं। उपायुक्त ने कैरो प्रखंड सभागार में विभिन्न समुदाय के गणमान्य लोगों से बात करते हुए कहा कि कोरोना से रोकथाम व बचाव को लेकर सजगता जरुरी है। वैक्सीनेशन से ही जान की रक्षा की जा सकती है। जांच कराने के लिए लोगों को प्रेरित करें। सभी लोगों से कहा गया कि अपने गांव मुहल्ले में लोगों को जागरूक करें और जांच व वैक्सीनेशन कराएं। आवश्यक रूप से जांच कराने एवं वैक्सीन लेने की अपील भी की। उपायुक्त ने कहा कि वैक्सीन ही कोरोना से बचाव करेगा। आपके फेफड़े के संक्रमण से रक्षा करेगा और आपकी प्राण रक्षा करेगा। वैक्सीन बहुत ही सुरक्षित है। वैक्सीन को लेकर अगर किसी प्रकार की भ्रांति है तो वह बकवास है। उपायुक्त ने सभी केंद्रों में आईसीडीएस एवं जेएसएलपीएस, पीआरआई के सदस्यों को लोगों से संपर्क कर जांच व वैक्सीन दिलाने में सहयोग करने का निर्देश दिया। मौके पर उपविकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी अरविद कुमार लाल, कुडू में प्रखंड विकास पदाधिकारी, कैरो प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी सहित प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने प्रबुद्धजनों के साथ की बैठक, सहयोग करने की अपील की

संवाद सूत्र, कैरो (लोहरदगा) : कैरो प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में उपायुक्त ने क्षेत्र के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक कर वैक्सीनेशन कराने की अपील किया। उन्होंने विशेषकर मुस्लिम धर्मावलंबियों से टीका लेने व जांच कराने की बात कही। उपायुक्त ने कहा मुस्लिम समाज में वैक्सीनेशन के प्रति लोग जागरूक नहीं दिख रहे हैं। जिसके लिए समाज के प्रबुद्धजनों से उन्होंने अपील किया कि वे अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें। कोविड-19 से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है। उपायुक्त द्वारा जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों व पंचायत प्रतिनिधियों से भी लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करने की बात कही। बैठक में उपायुक्त के अलावे डीडीसी अखौरी शशांक सिन्हा, एसडीओ अरविद कुमार लाल, नजीर आलम खान, बजरंग उरांव, विशेश्वर प्रसाद दीन, करमचंद उरांव, मुबारक अंसारी, नईम अंसारी, सन्नाउल्लाह अंसारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी