कोरोना जांच के मिले लक्ष्य को शत-प्रतिशत करें पूरा : उपायुक्त

जागरण संवाददाता लोहरदगा उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में बुधवार को जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 08:39 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 08:39 PM (IST)
कोरोना जांच के मिले लक्ष्य को शत-प्रतिशत करें पूरा : उपायुक्त
कोरोना जांच के मिले लक्ष्य को शत-प्रतिशत करें पूरा : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में बुधवार को जिले के वरीय पदाधिकारियों की बैठक डीसी दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में में हुई। जिसमें जिले भर में कोविड-19 को लेकर विशेष जांच अभियान चलाने पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सिविल सर्जन डा. विजय कुमार ने बताया कि छह मई को जिले भर में कोविड-19 का विशेष जांच अभियान चलाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस अभियान के तहत लोहरदगा जिले को रैट के 4000, आरटीपीसीआर के 400 और ट्रू नेट के 350 सैंपल जांच का लक्ष्य है। इसके लिए सभी आवश्यक मेडिकल किट प्राप्त हो गए हैं। बैठक में उपायुक्त ने सीएस को निर्देश दिया कि सभी चिन्हित जांच केंद्रों पर जांच टीम सुबह 9 बजे तक निश्चित रूप से पहुंच जाएं और जांच प्रक्रिश शुरू कर शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करें। उन्होंने कहा कि पूर्व निर्धारित जांच केंद्रों के साथ-साथ लोहरदगा रेलवे स्टेशन, हिडाल्को साइडिग, संत उर्सुला अस्पताल, न्यू पुलिस लाइन, बीएस कॉलेज पुलिस पिकेट, शंख नदी पिकेट समेत अन्य स्थलों पर जांच टीम प्रतिनियुक्त कर जांच प्रक्रिया पूरा करें, ताकि लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। उपायुक्त ने सीएस को निर्देशित किया कि जो व्यक्ति कोरोना प्रतिरोधक की फ‌र्स्ट डोज ले चुके हैं उन्हें सेकेंड डोज का वैक्सीन लेने के लिए जिला के कंट्रोल रूम या जिला होम आइसोलेशन कॉल सेंटर से कॉल या मैसेज के माध्यम से बताएं। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में वैक्सीन लेने में लोगों में उदासीनता दिख रही है या लोग वैक्सीन नहीं ले रहे हैं उन क्षेत्रों को चिन्हित कर टीकाकरण की गति को बढ़ाने की दिशा में काम करें और इसके लिए लोगों को जागरूक करें। उन्होंने जिले के सभी कार्यालय प्रधान से अपील करते हुए कहा कि जिनके यहां अभी तक पदाधिकारियों या कर्मचारियों ने वैक्सीन की पहली डोज ही ली है, वैसे पदाधिकारी या कर्मचारियों को सेकेंड डोज लेने के लिए निर्देशित करें। इस तरह का काम सभी बैंकर्स व हिडाल्को प्रबंधन भी करें। साथ ही कोरोना की अपनी जांच भी कराएं। बैठक में उपायुक्त ने जिले के सभी चार ट्रक ऑनर एसोसिएशन से पत्राचार कर एसोसिएशन से जुड़े सभी ट्रक मालिकों, चालकों, सह चालकों तथा उनके कार्य में लगे मजदूरों का टीकाकरण एवं कोविड जांच के लिए प्रेरित करने की बात कही। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा, डीडीसी सह अपर समाहर्ता अखौरी शशांक सिन्हा, वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविद कुमार, एसडीओ अरविद कुमार लाल, सिविल सर्जन डा. विजय कुमार, कोविड-19 के जिला नोडल पदाधिकारी डा. शंभूनाथ चौधरी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार, एडीएफ वरुण शर्मा, जेएसएलपीएस के कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत बारी समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी