जिले को कोरोना मुक्त करने में साथ दें लोग : उपायुक्त

जागरण संवाददाता लोहरदगा कोविड-19 से बचाव और रोकथाम को लेकर उपायुक्त दिलीप कुमार ने समीक्षा बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 09:12 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 09:12 PM (IST)
जिले को कोरोना मुक्त करने में साथ दें लोग : उपायुक्त
जिले को कोरोना मुक्त करने में साथ दें लोग : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : कोविड-19 से बचाव और रोकथाम को लेकर उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में 22 जून को विशेष कोविड जांच ड्राइव अभियान चलाने की रणनीति पर निर्णय लिया गया। बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप बिना चूक के जांच का काम पूरा किया जाए। जिले में चार हजार के लक्ष्य के साथ काम कर शत-प्रतिशत पूरा करना है। इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रखंडों के लिए निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति पर विशेष बल दिया जाए। उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए रेलवे स्टेशन परिसर में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक जांच अभियान चलाई जाए, ताकि 22 जून के अभियान में सभी लक्ष्य स्थलों में सु²ढ़ता से जांच प्रक्रिया पूरा हो सके। चट्टी, बीएस कालेज, सेन्हा, हेंजला, शंख पिकेट सहित सभी चेकनाका में जांच कराई जाए। जिले के बस स्टैंड तथा बैंकों में भी कोरोना जांच कराई जाए। ऑटो चालकों सहित अन्य सभी यात्रियों की कोविड जांच हो। ट्रक चालकों, सह चालकों को भी कोरोना संक्रमण की जांच कराएं। जिले में कोविड के मरीजों की खोज हेतु गहन जांच अभियान चलाना है ताकि जिले को कोविड मुक्त किया जा सके। यह अभियान जिले में कोविड मरीजों की संभावना एवं उनके उन्मूलन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आम लोगों सहित सभी संगठनों, संस्थाओं से सहयोग की अपेक्षा है ताकि जिला कोविड संक्रमण से मुक्त हो सके। बैठक में उपविकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी अरविद कुमार लाल, सिविल सर्जन डा. विजय कुमार, कोविड-19 के नोडल पदाधिकारी डा. शंभू नाथ चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।

लोहरदगा में यहां पर आज लगेगी विशेष जांच कैंप

लोहरदगा रेलवे स्टेशन, शंख पिकेट, बीएस कॉलेज, बरवाटोली चौक, मैना बगीचा, न्यू नगर परिषद, सदर अस्पताल, अग्रवाल धर्मशाला, सेन्हा पिकेट, चट्टी पिकेट, सभी सीएचसी, बैंक शाखा समेत अन्य स्थानों पर शिविर लगाकर कोरोना संक्रमण की जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी