कम आवेदन के अंतर को भरें : दिलीप कुमार टोप्पो

संवाद सूत्र सेन्हा (लोहरदगा) उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने सोमवार को सेन्हा प्रखंड सह अंचल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 07:30 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 07:30 PM (IST)
कम आवेदन के अंतर को भरें : दिलीप कुमार टोप्पो
कम आवेदन के अंतर को भरें : दिलीप कुमार टोप्पो

संवाद सूत्र, सेन्हा (लोहरदगा) : उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने सोमवार को सेन्हा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 अंतर्गत अब तक प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा सभी पर्यवेक्षक को निर्देश दिया गया कि एक दिन के भीतर जनसंख्या में अनुपात में दिए गए लक्ष्य और उसके विरुद्ध फार्म छह के प्राप्त आवेदन में अंतर को भरें। वैसे युवक-युवतियां जिनकी उम्र एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो रही हो, उनका नाम अवश्य मतदाता सूची में जोड़ा जाए। साथ ही साथ फार्म सात में भी आवेदन लें और उसकी इंट्री गरूड़ा मोबाईल एप में करें। वैसे व्यक्ति जिनकी मृत्यु हो चुकी, लड़कियां जो शादी के बाद दूसरे जगह चली गई हों, कोई स्थायी रूप से पलायन कर गये हों, उनका नाम फार्म सात के अंतर्गत जोड़ा जाए। इस माह चलाए गए विशेष अभियान में जितने आवेदन आए हैं, उनकी इंट्री गरूड़ा मोबाइल एप में एक दिन के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त द्वारा पेशरार के बूथ संख्या एक से 12, सेन्हा के 12-80 और भंडरा के 81-104 में फार्म छह व फार्म सात के प्राप्त आवेदनों व उसके इंट्री की समीक्षा की गई। उपायुक्त द्वारा सेन्हा प्रखंड में विभिन्न योजनाओं के समन्वयकों को निर्देश दिया कि जिले में चल रहे आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में ज्यादा से आवेदन लें। सभी आवेदनों का निष्पादन करें। प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत योजनाओं के लाभुकों को प्रथम किश्त का भुगतान करें और निर्माण कार्य प्रारंभ कराएं। क्षेत्र में कार्य कर रहे जनसेवक व अन्य को भेजें। प्रथम किश्त में दी गई राशि के अनुसार कार्य पूर्ण करने पर दूसरी किश्त का भुगतान कराएं। भुगतान लंबित ना रहे। इसके साथ-साथ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास व बिरसा आवास का भी कार्य में तेजी लाएं। लंबित योजनाओं को पूर्ण करें। केसीसी के आवेदन व निष्पादन में सुधार लाएं। सरकार आपके द्वार में जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटें। पेंशन, राशन कार्ड, छात्रवृति, मनरेगा अंतर्गत रोजगार, नई स्कीम, पथ निर्माण समेत लोक कल्याण से जुड़े आवेदन अवश्य लें। अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि भूमि संबंधी मामलों का निष्पादन कराएं। म्युटेशन आदि मामलों के लिए शिविर लगाएं। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अरविद कुमार लाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी नारायण राम, अंचल अधिकारी विजय कुमार, गुमला जिला की उप निर्वाचन पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग सहित सभी पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी