योजनाओं में कार्य प्रगति जरूरी : डीसी

जागरण संवाददाता लोहरदगा उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में शनिवार को यूनिफाइड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 08:39 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 08:39 PM (IST)
योजनाओं में कार्य प्रगति जरूरी : डीसी
योजनाओं में कार्य प्रगति जरूरी : डीसी

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में शनिवार को यूनिफाइड कमांड सिस्टम से संबंधित बैठक समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक में डीसी ने कहा कि पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को सिठियो में निर्मित आठ स्पैन का हाई लेवल ब्रिज के दोनों ओर पहुंच पथ का निर्माण कार्य पूर्ण कराएं। किस्को-रिचुघुटा पथ निर्माण में अधूरे कार्य को जल्द पूर्ण करें। योजनाओं में कार्य प्रगति जरुरी है। ग्रामीण कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आरपीपीएलडब्ल्यूए अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं को पूर्ण करें और निदी, केचकी, नरेनदाग पक्का पथ का कार्य में प्रगति लाएं। जवाल में पुलिस पिकेट निर्माण के लिए भूमि उपलब्धता संबंधी प्रतिवेदन पेशरार अंचल अधिकारी से प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। आकस्मिक मृत व्यक्तियों को सहायता से संबंधी समीक्षा में चेन्नई चार लोगों की हत्या मामले में आश्रितों की पहचान कर सामाजिक सुरक्षा एवं अन्य लाभ प्रदान किए जाने निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया। पुतरार में दंपत्तियों की हत्या के मामले में मृतक के तीनों बच्चों का नामांकन आवासीय विद्यालयों में कराने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया गया। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंताको निर्देश दिया गया कि पेशरार के जिन 11 गांवों, टोलों में विद्युत लाईन नहीं पहुंची है, उन गावों, टोलों में शीघ्र विद्युत लाईन पहुंचाना सुनिश्चित करें। बैठक में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी अरविद कुमार लाल, कार्यपालक दंडाधिकारी अमित बेसरा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. शंभूनाथ चौधरी, विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अभय कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुशील टुडू, सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक एआई उरांव, नगर पर्षद कार्यपालक अभियंता देवेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी