गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में नहीं बरतें कोताही : उपायुक्त

लोहरदगा में डीसी ने की समीक्षा बैठक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 08:24 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:15 AM (IST)
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में नहीं बरतें कोताही : उपायुक्त
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में नहीं बरतें कोताही : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : झारखंड शिक्षा परियोजना की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक बुधवार को उपायुक्त कार्यालय स्थित सभा कक्षा में डीसी आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी से लेकर विभाग से जुड़े सभी लोग अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उपायुक्त ने बीआरपी-सीआरपी द्वारा अगस्त, सितंबर व दिसंबर माह में विद्यालयों के मानिटरिग, ज्ञानसेतू कार्यक्रम का संचालन, विद्यालयों द्वारा पोशाक, बैग की खरीद, विद्यालयों का वेरिफिकेशन, प्रखंड स्तर पर ज्ञान सेतू की बैठक आयोजित कराने पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने सभी बीआरपी और सीआरपी को प्रत्येक महीने विद्यालय का भ्रमण के लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया। पोशाक के लिए मिलने वाले आवंटन के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति का बैंक खाता अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन महावर, जिला कल्याण पदाधिकारी ईमलिन पूर्ति व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी