पर्यटन और ऐतिहासिक स्थलों का होगा विकास

जागरण संवाददाता लोहरदगा उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 09:08 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 09:08 PM (IST)
पर्यटन और ऐतिहासिक स्थलों का होगा विकास
पर्यटन और ऐतिहासिक स्थलों का होगा विकास

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में अवस्थित राज्यस्तरीय महत्व और स्थानीय महत्व के पर्यटन स्थलों के वर्गीकरण और पूर्व की बैठक में वर्गीकृत किए गये पर्यटन स्थलों पर चर्चा की गई। इसमें राज्यस्तरीय महत्व के पर्यटन स्थल अंतर्गत लोहरदगा नगर पर्षद क्षेत्र में धार्मिक महत्व के ²ष्टिकोण के बाबा दुखन शाह मजार, जामा मस्जिद, सेन्हा के कोरांबे में विष्णुपद मंदिर, कुडू के जिगी में तान पहाड़ी, भंडरा प्रखंड में बाबा अखिलेश्वर धाम, लोहरदगा के भक्सो शिव मंदिर, कैटेगरी-डी के तहत भंडरा प्रखण्ड में पझरी पहाड़, सेन्हा प्रखण्ड के अलौदी में महादेव मंडा, लोहरदगा के रामपुर में खकपरता शिव मंदिर, पर्यटन स्थल के महत्व से पेशरार प्रखंड में केकरांग जलप्रपात, कुडू के सलगी में चूल्हा पानी, नामुदाग में 27 नंबर पुल, भंडरा के आकाशी पंचायत स्थित नंदनी जलाशय, ऐतिहासिक ²ष्टिकोण के महत्व से कुडू के जीमा पंचायत के टिको ग्राम स्थित हलधर-गिरधर शहीद स्थल, भंडरा के भौंरो स्थित शहीद पांडेय गणपत राय स्मारक स्थल और सेन्हा के बक्सीडीपा के निकट सेन्हा पतरा के विकास को लेकर पूर्व की बैठक में की गई अनुशंसा शामिल हैं। विगत माह में विधानसभा समिति द्वारा लोहरदगा जिला भ्रमण में भी टिको स्थित हलधर-गिरधर शहीद स्थल, भौरों स्थित शहीद पांडेय गणपत राय स्मारक स्थल और चूल्हापानी का प्राथमिकता के तौर पर विकसित करने का निर्देश दिया गया था। उपरोक्त सभी पर्यटन स्थलों के विकास के लिए बैठक में समिति द्वारा अनुशंसा की गई और उक्त पर्यटन स्थलों के विकास के लिए प्राक्कलन तैयार कर पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार को भेजे जाने का निर्देश जिला योजना पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में समिति को चूल्हापानी का संपूर्ण पर्यटकीय विकास के अंतर्गत किये जा रहे कार्य, टिको ग्राम स्थित वीर बुधु भगत, हलधर, गिरधर शहीद स्थल का सौंदर्यीकरण कार्य, खखपरता शिव मंदिर का संपूर्ण पर्यटकीय विकास, केकरांग जलप्रपात का संपूर्ण पर्यटकीय विकास, पांडेय गणपत राय स्मारक स्थल का संपूर्ण पर्यटकीय विकास, भक्सो शिव मंदिर का संपूर्ण पर्यटकीय विकास के लिए प्रस्ताव एवं प्राक्कलन तैयार किये जाने की स्थिति से योजना पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया। समिति के समक्ष सेन्हा प्रखण्ड में एक रिसोर्ट भवन निर्माण की योजना से अवगत कराया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविद कुमार, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर प्रसाद, अशोक यादव, जिला योजना पदाधिकारी पियूषा शालीना डोना मिज, नारायण राम, एडीपीओ शिशिर तिग्गा, पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के अभियंता समिति आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी