ब्रिकेटिग प्लांट के लिए शेड निर्माण उपयोगी साबित होगा : दिलीप टोप्पो

जागरण संवाददाता किस्को (लोहरदगा) किस्को प्रखंड के तिसिया ग्राम स्थिति ब्रिकेटिग प्लांट शेड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 08:48 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 08:48 PM (IST)
ब्रिकेटिग प्लांट के लिए शेड निर्माण उपयोगी साबित होगा : दिलीप टोप्पो
ब्रिकेटिग प्लांट के लिए शेड निर्माण उपयोगी साबित होगा : दिलीप टोप्पो

जागरण संवाददाता, किस्को (लोहरदगा) : किस्को प्रखंड के तिसिया ग्राम स्थिति ब्रिकेटिग प्लांट शेड का उद्घाटन उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने फीता काटकर किया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि ब्रिकेटिग प्लांट के लिए शेड निर्माण उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि दो माह पहले तक इस जगह में काफी जल जमाव होता था। शेड नहीं होने से ब्रिकेटिग निर्माण के लिए लाए गए सूखे पत्ते बारिश से गीले हो रहे थे लेकिन अब शेड बनने से उत्पादन में वृद्धि होगी। पत्तों को सुरक्षित रखने में आसानी होगी। ब्रिकेटिग प्लांट के लिए अलग से ट्रांसफार्मर का अधिष्ठापन जल्द विद्युत प्रमंडल की ओर से किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा लोगों को ब्रिकेट निर्माण के लिए जंगल से पत्ते लाने के लिए भुगतान कर रही है। जिससे प्रतिदिन 200-250 रुपये की आय एक व्यक्ति को हो रही है। इस वर्ष से पहले तक इन पत्तों को नष्ट करने के लिए जंगल में आग लगाया जाता था जिससे प्रदूषण फैलता था, जंगली जानवरों व पर्यावरण का नुकसान होता था। उपायुक्त ने हिडाल्को प्रबंधन को इस शेड निर्माण के लिए धन्यवाद दिया। इस ब्रिकेटिग प्लांट का उद्घाटन इसी वर्ष मार्च माह में हुआ था। हिडाल्को इंडस्ट्रीज के सीएसआर मद से 3.5 लाख रुपए की राशि से इस शेड का निर्माण कार्य डेढ़ माह में पूरा किया गया। उद्घाटन मौके पर उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोपनो, बीडीओ अनिल मिज, सीओ बुढ़ाय सारू, हिडाल्को इंडस्ट्रीज के सीएसआर हेड नीरज कुमार, एचआर हेड प्रकाश कुमार, प्रखंड प्रमुख सरिता देवी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

-------------

अपने अधिकारों को जानें, योजनाओं का लें लाभ

उपायुक्त ने उद्घाटन मौके पर ग्रामीणों से कहा कि लोग अपने अधिकारों को जानें और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लें। 16 नवंबर से 28 दिसंबर तक राज्य सरकार के निर्देश पर आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें अधिक से अधिक संख्या में अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दें और योजनाओं का लाभ पाएं। खाद्यान्न के लिए राशन कार्ड, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, बिरसा आवास आदि के लिए आवेदन दें। जिनको कंबल चाहिए कंबल लें। बच्चों के लिए छात्रवृति का फार्म भरें। कृषि एवं भूमि संरक्षण से सिचाई योजनाएं लें। केसीसी ऋण के लिए आवेदन अपने जनसेवक, बीटीएम, एटीएम, कृषक मित्र आदि के माध्यम से दे सकते हैं। केसीसी से बीज, खाद आदि की जरूरतें पूरी करें। किसान मुनाफा देने वाले फसलों का चयन का खेती करें। इसी प्रकार मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत मुर्गी, बकरी-बकरा, सूकर, गाय, बत्तख पालन आदि के लिए भी पशुओं का वितरण कर रही है। जो महिलाएं हंड़िया-दारू बेचती हैं उनके लिए मुख्यमंत्री फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के अंतर्गत जेएसएलपीएस के जरिए स्वरोजगार से जोड़ने की योजना है। जिनके पास वस्त्र नहीं है वे अपने राशन कार्ड से मुख्यमंत्री धोती-साड़ी, लुंगी सोना-सोबरन योजना अंतर्गत मात्र 10 रुपए में यह वस्त्र अपने राशन डीलर के माध्यम से ले सकते हैं। आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में ज्यादा आवेदन दें : उप विकास आयुक्त

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा ने कहा कि सरकार अभी 16 नवंबर से 28 दिसंबर 2021 तक आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम चला रही है। पाखर पंचायत में यह कार्यक्रम 04 दिसंबर को आयोजित है। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे और आवेदन दें। जिनके पास आवास नहीं है वे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपना आवेदन अवश्य दें, आवास मिलेगा। जिनकी उम्र 60 वर्ष पूरी हो चुकी हो, जो विधवा हैं, निराश्रित हैं, दिव्यांग हैं वे पेंशन के लिए आवेदन दें, पेंशन मिलेगा। इसके लिए जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन दें। 27,853 किग्रा ब्रिकेट का किया गया उत्पादन : डीसीओ

जिला सहकारिता पदाधिकारी ने कार्यक्रम में बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 99,844 किग्रा पत्तों को इकट्ठा किया गया जिससे 27,853 किग्रा ब्रिकेट का उत्पादन किया गया। इसमें 22,140 किग्रा ब्रिकेट को बाजार में बिक्री की गई। अभी 5,713 किग्रा ब्रिकेट का स्टॉक है। अभी शेड लग गया है और जल्द ही ट्रांसफार्मर भी लगेगा, जिसके बाद उत्पादन में तेजी आएगी।

chat bot
आपका साथी