लंबित योजना को गुणवत्ता के साथ करें पूरा : उपायुक्त

जागरण संवाददाता लोहरदगा जिला स्तरीय तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को उपायु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 09:08 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 09:08 PM (IST)
लंबित योजना को गुणवत्ता के साथ करें पूरा : उपायुक्त
लंबित योजना को गुणवत्ता के साथ करें पूरा : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : जिला स्तरीय तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में हुई। जिसमें लघु सिचाई, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, आरईओ, भवन प्रमंडल, पथ प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की बिदुबार समीक्षा कर निर्धारित अवधि में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित को दिया। बैठक में लघु सिचाई योजना द्वारा ठकुराईन डेरा में लघु सिचाई योजना को कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने का निर्देश उपस्थित अभियंता को दिया गया। विशेष प्रमंडल से केरार पुलिस पिकेट में अधूरे कार्य को पूर्ण कराने, पाखर के भैंसबथान में पीसीसी निर्माण, दुग्गू मोड़ से दुग्गू ओएना खाड़ में पीसीसी पथ, 27 नंबर पुल के पास सौंदर्यीकरण कार्य, बीएस कॉलेज स्थित छात्रावास की मरम्मति का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। एकलव्य विद्यालय के छात्रावास की मरम्मति व जीर्णोद्वार कार्य, बाउंड्रीवाल के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। पेशरार के पुलुंग में आंगनबाड़ी निर्माण का कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया। इसके अलावा मन्हो-भक्सो में पुल निर्माण का कार्य पूर्ण करने और भंडरा में संकुल महिला संगठन के भवन निर्माण का कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया गया। आरईओ द्वारा नदिया-अरकोसा, हिसरी-कोरबो, तुरियाडीह-हेसाग, नारी-धुर्वामोड़, बोंडोवार-दुग्गू पथ निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए समयावधि में पूरा करने का नदिेर्श उपायुक्त ने दिया। पथ प्रमंडल लोहरदगा को तिसिया में ब्रिकिटिग प्लांट के पास जलजमाव की स्थिति से बचने के लिए आवश्यक कार्य करने के साथ अन्य लंबित योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया। किस्को-रिचुघुटा पथ, सिठियो पुल निर्माण, शंख नदी में मन्हो में पुल निर्माण की योजनाएं भी शामिल हैं। भवन प्रमंडल को कैमो व कचमची में तहसील कचहरी भवन निर्माण, भंडरा में लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय में अतिरिक्त कमरा निर्माण का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। सहकारिता पदाधिकारी को भंडरा और हेंदलासो में कोल्ड स्टोर निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि भवन प्रमंडल द्वारा इस दिशा में कार्य प्रारंभ किया जा सके। पेजयल एवं स्वच्छता प्रमंडल, लोहरदगा को निर्देश दिया गया कि पेयजल की कुल 71 योजनाएं स्वीकृत है, जिसपर शीघ्र कार्य प्रारंभ कराते हुए उसे पूर्ण कराया जाए। बैठक में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, सभी संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी