युवाओं ने डेढ़ सौ परिवारों तक पहुंचाया राशन

लोहरदगा लोहरदगा में गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता को लेकर युवा और समाजसेवी आगे आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 07:14 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 06:15 AM (IST)
युवाओं ने डेढ़ सौ परिवारों तक पहुंचाया राशन
युवाओं ने डेढ़ सौ परिवारों तक पहुंचाया राशन

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा में गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता को लेकर युवा और समाजसेवी आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में लोहरदगा के कुछ युवाओं की टोली डेढ़ सौ गरीब परिवारों को लॉक डाउन के दौरान मदद के अभियान को अंजाम तक पहुंचाने में जुट गई है। युवाओं की टोली ने शहर के अंबेडकर नगर क्षेत्र में गरीब परिवारों को हर संभव सहयोग देने के अभियान की शुरुआत कर दी है। कोई भूखा न सोने पाए, इस संकल्प के साथ शुरू हुआ चलो कुछ अच्छा करते हैं अभियान के तहत करीब 150 परिवारों तक खाद्यान्न सामग्री और दवा पहुंचाई गई है। स्थानीय युवाओं की टोली इस अभियान में शामिल होकर तन, मन और धन से पूरे 14 अप्रैल तक लोगों की सहायता का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही है। इसकी शुरुआत सुमित राय उर्फ डब्लू राय, समाजसेवी दिनेश अग्रवाल व अन्य के सहयोग से शुरुआत की गई है। इनके द्वारा आटा, चावल, दाल, नमक, तेल, मसाला ,आलू, प्याज, खरीदा गया और उसका पैकेट बनाया। जिसमें दो किग्रा़ आटा, चावल, दाल, आलू, प्याज का पैकट बनाया और करीब 150 परिवारों को बांटा।

chat bot
आपका साथी