ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना प्रशासन की जिम्मेदारी : उपायुक्त

संवाद सूत्र भंडरा (लोहरदगा) लोहरदगा जिले के भंडरा बाजार टांड़ में सोमवार को आपके अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 09:11 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 09:11 PM (IST)
ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना प्रशासन की जिम्मेदारी : उपायुक्त
ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना प्रशासन की जिम्मेदारी : उपायुक्त

संवाद सूत्र, भंडरा (लोहरदगा) : लोहरदगा जिले के भंडरा बाजार टांड़ में सोमवार को आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, डीटीओ अमित कुमार बेसरा व बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, मनरेगा, राजस्व, पशुपालन, ई-श्रम, कल्याण विभाग द्वारा आयोजित स्टॉल का निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि राज्य सरकार उद्देश्य सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारना है। राज्य सरकार विकास योजनाओं के माध्यम से लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ आर्थिक रुप से मजबूती प्रदान करने के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। राज्य सरकार मां के गर्भ से लेकर मृत्यु के बाद तक के योजना चला रही है। इसके लिए सिर्फ जागरुकता की जरुरत है। साथ ही पलायन की रोकथाम को लेकर लोगों को गांव में रहकर मनरेगा योजना से जुड़ काम करने को लेकर प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने ई-श्रम कार्ड, पीएम आवास, विधवा पेंशन सहित कई योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के निदान के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है। मौके पर डीटीओ अमित कुमार बेसरा ने ग्रामीणों को यातायात नियम की जानकारी देते हुए ड्राइविग लाइसेंस बनवाने तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिया। मौके पर बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा, सीओ दिनेश प्रसाद गुप्ता, नीलम मिज, अशोक दुबे, रउफ अंसारी, सीता उरांव, प्रवेज अंसारी, सत्यदेव भगत, अविनाश कुमार सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी