भूमि अधिग्रहण को लेकर कार्रवाई तेज करें : डीसी

जागरण संवाददाता लोहरदगा उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में बुधवार को खनन टास्क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 08:51 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 08:51 PM (IST)
भूमि अधिग्रहण को लेकर कार्रवाई तेज करें : डीसी
भूमि अधिग्रहण को लेकर कार्रवाई तेज करें : डीसी

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में बुधवार को खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि हिडाल्को प्रबंधन को बॉक्साइट साइडिग को शहरी क्षेत्र से हटाकर बड़कीचांपी में शिफ्ट करने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द पूर्ण करें। अगर शहर के बीचों-बीच स्थित साइडिग को हटाया नहीं गया तो हिडाल्को इंडस्ट्रीज पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहरी क्षेत्र से रोपवे गुजरता है, जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है। साथ ही जिन रैयतों को मुआवजा संबंधी भुगतान लंबित है, उसे निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। हिडाल्को इंडस्ट्रीज की ओर से बैठक में अभिषेक ने बताया कि बड़कीचांपी में भूमि अधिग्रहण का कार्य अंतिम चरण में है। जल्द ही साइडिग को शिफ्ट किये जाने की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। उपायुक्त द्वारा हिडाल्को प्रबंधन को टाना भगतों की भी जमीन पर खनन कार्य किए गए रकबा, लीज आदि की जानकारी उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया गया। अवैध तरीके से बालू उठाव व चोरी पर नियंत्रण के लिए अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में बनी टीम को विभिन्न नदी घाटों पर नजर रखने व किसी तरह सूचना प्राप्त होने पर त्वरित रूप से कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया। खनन पदाधिकारी को अवैध रूप से संचालित क्रशर संचालक के उपर कार्रवाई किए जाने और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रांची को भी लोहरदगा जिले में प्रदूषण अधिनियम का पालन नहीं करने वाले संस्थानों, संचालकों पर कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अरविद कुमार लाल, डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद, वाणिज्यकर उपायुक्त कुमोदनी सिकू, सहायक खनन पदाधिकारी, हिडाल्को इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी