किसानों का समूह बनाएं, एफपीओ का गठन करें : उपायुक्त

जागरण संवाददाता लोहरदगा जिले के फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी (एफपीओ) के गठन हेतु शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:51 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:51 PM (IST)
किसानों का समूह बनाएं, एफपीओ का गठन करें : उपायुक्त
किसानों का समूह बनाएं, एफपीओ का गठन करें : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : जिले के फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी (एफपीओ) के गठन हेतु शनिवार को जिलास्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सेंट्रल सेक्टर स्कीम के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए जिले के चयनित सेन्हा, किस्को और कैरो प्रखंड में एफपीओ के गठन के लिए सर्वप्रथम फसल, उपज, उत्पादन चिन्हित करने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया। इसके लिए किसानों का समूह बनाने की बात कही। उपायुक्त ने कहा कि एफपीओ सतत् क्रियाशील रहे इसके लिए एक प्रोजेक्ट बनाएं। जिले में राईस मिल, अंडा उत्पादन, कोल्ड स्टोरेज, खाद्य प्रसंस्करण, दुग्ध उत्पादन व इसके उत्पादों का प्रसंस्करण, फूल उत्पादन, सब्जी उत्पादन (मटर, टमाटर) आदि के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। इसी तरह किस्को प्रखंड में दलहन, फूलों की खेती, पॉल्ट्री फार्म, बकरी पालन और सेन्हा प्रखंड में सब्जी उत्पादन, अंडा उत्पादन की संभावनाएं हैं। इनके उत्पादन के लिए चयनित प्रखंडों में एफपीओ का गठन करें। चयनित किसानों को प्रशिक्षण भी दिया जाए। अंडा उत्पादन के लिए जेएसएलपीएस को प्रस्ताव तैयार कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। डीडीएम, नाबार्ड को चयनित एफपीओ का ससमय निबंधन कराने व उन्हें आवश्यक ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि इस जिले के किसान काफी मेहनती किसान हैं। जिले के विकास के लिए उनका योगदान अहम है। किसानों की आय बढ़े इसके लिए संबंधित सभी कृषि विभागों की सहभागिता आवश्यक है। बैठक में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, डीडीएम नाबार्ड संजय त्रिवेदी, जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, जिला गव्य विकास पदाधिकारी त्रिदेव मंडल, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोपनो, भ्रमणशील पशुपालन पदाधिकारी डॉ हरेंद्र पाल भगत, आत्मा परियोजना पदाधिकारी तृप्ति तिर्की, जेएसएलपीएस कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत बारी, प्रदान समेत विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, किसान अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी