जागरूक होकर ही ले सकते हैं अपना अधिकार : डीसी

जागरण संवाददाता लोहरदगा लोहरदगा जिले के सदर प्रखंड के बाघा पंचायत में आपके अधिकार-

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:04 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:04 PM (IST)
जागरूक होकर ही ले सकते हैं अपना अधिकार : डीसी
जागरूक होकर ही ले सकते हैं अपना अधिकार : डीसी

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा जिले के सदर प्रखंड के बाघा पंचायत में आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा सहित जिले के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि सरकार ने लोगों के हितों की रक्षा के लिए जन्म से लेकर मृत्यु तक की लाभकारी योजनाएं लागू की हैं। समाज कल्याण विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओं के लिए पोषाहार व प्रोत्साहन राशि की योजनाएं हैं। हम जागरुक हो कर ही अपना अधिकार ले सकते हैं। प्रसव उपरांत बच्चों का निश्शुल्क टीकाकरण व मुख्यमंत्री सुकन्या योजना अंतर्गत राशि दी जाती है। इसी प्रकार शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति योजनाएं हैं। रोजगार के लिए मनरेगा अंतर्गत रोजगार दिया जाता है, व्यवसाय के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत 40 प्रतिशत अनुदान पर ऋण दिया जाता है। जिनके पास अपना आवास नहीं है, उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, बिरसा आवास योजना, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना है। उपायुक्त ने कहा कि अब लोगों को पलायन करने की जरूरत नहीं है। सरकार यहीं रोजगार दे रही है। जो मजदूरी कर रहे हैं, वे अपना श्रम कार्ड अवश्य बनवाएं। श्रम कार्ड के जरिये कई तरह के बीमा व अन्य राहत योजनाओं का लाभ दिया जाता है। कृषि कार्यों के लिए केसीसी ऋण दिया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि जिन किसानों ने इस वर्ष धान की अच्छी खेती की है और वे उसे बेचना चाहते हैं, तो अपना धान सिर्फ सरकारी धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर ही बेचें। मुख्यमंत्री फूलो-झानो योजना अंतर्गत वैसी महिलाएं जो, अब तक हंड़िया-दारू बेचने का कारोबार करती आई हैं, उन्हें जेएसएलपीएस के जरिये स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। आप हंड़िया-दारू बेचना छोड़ें और सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से जुड़ें। उपायुक्त ने कहा कि जिन लोगों की उम्र 60 वर्ष हो गई है, उन्हें मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन, जो निराश्रित महिला हैं, परित्यक्ता हैं, विधवा हैं, उनके लिए मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना, 40 प्रतिशत दिव्यांगों के लिए स्वामी विवेकानंद निश्शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना और जो एचआईवी, एड्स पीड़ित व्यक्ति हैं, उनके लिए पेंशन योजनाएं हैं। मजदूरों को यहीं मिलेगा रोजगार : उप विकास आयुक्त

लोहरदगा : कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा ने कहा कि मनरेगा और 15वीं वित्त आयोग अंतर्गत कई योजनाएं संचालित हैं। जिसके माध्यम से लोगों को उनके पंचायत में ही रोजगार दिया जा रहा है। मनरेगा अंतर्गत सौ दिनों का रोजगार दिया जा रहा है। आपको पलायन करने की जरूरत नहीं है। आप अपने जनसेवक, पंचायत सेवक या प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलें और आवेदन दें। कोविड से बचने के लिए दोनों डोज लें। डायन प्रथा उन्मूलन में सहभागी बनें। सरकार के द्वारा पंचायतों में लगाए जा रहे शिविर का लाभ उठाएं। शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आवेदन दें। अन्य पदाधिकारियों ने भी दी जानकारी

लोहरदगा : कार्यक्रम में नीलाम पत्र पदाधिकारी बिरसाय उरांव द्वारा लोगों से सरकार की ओर से संचालित आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का लाभ उठाने अपील की। श्रम अधीक्षक द्वारा श्रम कार्ड बनाने, जिला कल्याण पदाधिकारी नारायण राम द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना व वोटर कार्ड में अपना नाम जुड़वाने, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक द्वारा पेंशन योजनाओं, जिला नियोजन पदाधिकारी संदीप किस्पोट्टा द्वारा आईटीआई प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकन संबंधी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा द्वारा हरा राशन कार्ड व धान अधिप्राप्ति, डॉ. शंभूनाथ चौधरी द्वारा कोविड से रोकथाम, बचाव व टीकाकरण आदि की जानकारी दी गई। परिसंपत्तियों का वितरण

लोहरदगा : कार्यक्रम में पांच किसानों के केसीसी ऋण, सौ फीसदी अनुदान पर पांच किसानों को बंधगोभी बीज, 50 प्रतिशत अनुदान पर पांच किसानों को गेहूं का बीज, तीन लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का स्वीकृति पत्र, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना अंतर्गत पांच बालिकाओं को स्वीकृति पत्र, छह किसानों को सौ दिनों का रोजगार प्राप्त करने के लिए कुदाल व कड़ाही, छह मजदूरों को जॉब कार्ड, 40 ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

chat bot
आपका साथी