स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्य को पीछे छोड़ा, 5031 सैंपल की हुई जांच

जागरण संवाददाता लोहरदगा कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 10:04 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 10:04 PM (IST)
स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्य को पीछे छोड़ा, 5031 सैंपल की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्य को पीछे छोड़ा, 5031 सैंपल की हुई जांच

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो दिनों तक चलाए गए अभियान में स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्य को पीछे छोड़ते हुए लक्ष्य से कहीं अधिक सैंपल लेकर जांच की प्रक्रिया अपनाई गई। लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो दिवसीय अभियान के तहत कुल चार हजार सैंपल लेकर जांच का लक्ष्य मिला था। इसके विपरीत स्वास्थ्य विभाग ने कुल 5846 सैंपल लिए। जिसमें 5031 सैंपल की जांच हुई। पहले दिन स्वास्थ्य विभाग ने दो हजार के लक्ष्य के विपरीत कुल 2865 लोगों का सैंपल लिया था। जबकि कुल 2316 लोगों के सैंपल की जांच की गई थी। जिसमें छह लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। वहीं दूसरे दिन रविवार को 2000 के लक्ष्य के विपरीत 2981 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया। जिसमें 2715 लोगों के सैंपल की जांच की गई। दूसरे दिन की जांच में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं मिला। लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कुल 61944 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। जिसमें कुल 59078 लोगों के सैंपल की जांच की गई है। जिसमें लोहरदगा जिले में अब तक कुल 1692 संक्रमित मिले हैं। वहीं 57825 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। लोहरदगा जिले में वर्तमान में कुल 40 सक्रिय मामले हैं। लोहरदगा जिले में अबतक कुल 1642 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। लोहरदगा में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल दस मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं एक संक्रमित युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

chat bot
आपका साथी