खेतों में पहुंचकर सीओ ने नुकसान की जांच की, मुआवजे का दिया भरोसा

संवाद सूत्र कुडू (लोहरदगा) कुडू प्रखंड क्षेत्र में विगत दिन आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान का सीओ ने जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 09:44 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:44 PM (IST)
खेतों में पहुंचकर सीओ ने नुकसान की जांच की, मुआवजे का दिया भरोसा
खेतों में पहुंचकर सीओ ने नुकसान की जांच की, मुआवजे का दिया भरोसा

संवाद सूत्र, कुडू (लोहरदगा) : कुडू प्रखंड क्षेत्र में विगत दिन आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से सब्जियों को हुए नुकसान के बाद किसानों द्वारा मुआवजे के लिए लगाई गई गुहार को लेकर कुडू सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने खेतों में पहुंचकर मामले की जांच की। कुडू सीओ ने हुरहद, मकांदू सहित अन्य कई गांवों में पहुंचकर ओलावृष्टि से हुई नुकसान की वसस्तविक स्थिति की समीक्षा की। किसानों के साथ खेतों में पहुंचे और नुकसान हुए फसलों को नजदीक से देखा। बता दें कि विगत रविवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में तेज आंधी-बारिश और ओलावृष्टि के कारण खेतों में लगे मिर्च, कद्दू, पालक, टमाटर, शिमला मिर्च, बोदी, नेनुआ, खीरा, ककड़ी, पत्तागोभी, फूलगोभी, बीन सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ था। सबसे अधिक नुकसान टमाटर, फूलगोभी, पत्तागोभी और साग को हुआ था। प्रखंड के हुरहद, मकांदू, लावागांई, ककरगढ़, हेंजला, चंदलासो, जिदो, जिगी, कुड़ू, माराडीह, जिलिग, पंडरा में ओलावृष्टि से अधिक नुकसान हुआ था। किसानों ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई को लेकर मुआवजा की मांग करते हुए अंचल कार्यालय में आवेदन जमा किया था। प्रखंड के विभिन्न गांवों के लगभग दो सौ किसानों द्वारा मुआवजा की मांग को लेकर आवेदन जमा किया गया है। सीओ किसानों के साथ खेतों में पहुंचे और फसलों के नुकसान का जायजा लिया। सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि ओलावृष्टि से प्रखंड में हुए नुकसान तथा किसानों से मिले आवेदन के बाद धरातल पर जांच किया जा रहा है। फसलों के नुकसान का आकलन करते हुए जिला प्रशासन को मुआवजा के लिए पत्राचार करेंगे। किसानों को मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे।

chat bot
आपका साथी