बच्चों ने जाना साफ-सफाई का महत्व

बच्चों ने जाना स्वच्छता का महत्व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 09:05 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:21 AM (IST)
बच्चों ने जाना साफ-सफाई का महत्व
बच्चों ने जाना साफ-सफाई का महत्व

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के मौके पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में विशेष रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को मध्याह्न भोजन से पूर्व और मध्याह्न भोजन के बाद हाथ धुलाई कराते हुए उन्हें हाथ को साफ रखने के महत्व की जानकारी दी गई। मौके पर बराठपूर स्कूल के शिक्षकों और शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को स्वच्छता के महत्व से रूबरू कराया गया। बताया गया कि किस तरह से हमारे जीवन में सफाई का महत्वपूर्ण स्थान है। स्वच्छता के बिना हम जीवन में कामयाब और बीमारियों से मुक्त नहीं रह सकते हैं। हमारे हाथों में गंदगी हो तो इसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है। हाथों में रहने वाले कीटाणु मुंह के माध्यम से पेट तक पहुंचकर हमें उदर रोग सहित कई संक्रामक रोगों की चपेट में ले लेते हैं। ऐसे में भोजन करने से पहले हमें आवश्यक रूप से हाथों को धोना चाहिए। जिससे हमारे जीवन में स्वच्छता और स्वास्थ्य बनी रहे।

chat bot
आपका साथी