पुलिस ने छेड़ा पोस्टर वार, नक्सलियों की करतूत जानेगा हर घर

राकेश कुमार सिन्हा लोहरदगा विकास और शांति के लिए नासूर बन चुके भाकपा माओवादी नक्सलियों के ख्लिाफ पोस्टर वार शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:52 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:52 PM (IST)
पुलिस ने छेड़ा पोस्टर वार, नक्सलियों की करतूत जानेगा हर घर
पुलिस ने छेड़ा पोस्टर वार, नक्सलियों की करतूत जानेगा हर घर

राकेश कुमार सिन्हा, लोहरदगा : विकास और शांति के लिए नासूर बन चुके भाकपा माओवादी नक्सलियों के खिलाफ लोहरदगा पुलिस ने पोस्टरवार शुरू कर दिया है। एसपी प्रियंका मीना के निर्देश पर पुलिस द्वारा शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में नक्सलियों की सच्चाई बयां करते हुए पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इन पोस्टरों में बताया जा रहा है कि किस प्रकार से नक्सली आम आदमी के पैसों से खुद ऐश कर रहे हैं। आम आदमी गरीबी और परेशानियों से घिरा है। जबकि शीर्ष माओवादी नेताओं के बच्चे महानगरों में ऐशो आराम की जिदगी जी रहे हैं। इनके बच्चे बड़े संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। वहीं माओवादियों के जाल में फंसकर आम आदमी गरीबी की जिदगी जीने को विवश हैं। पुलिस द्वारा लगाए जा रहे पोस्टरों में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के नंबर जारी किए गए हैं। जिसमें लोगों से अपील की जा रही है कि वह माओवादी नक्सलियों की सूचना पुलिस के साथ शेयर करें। जिससे पुलिस नक्सलियों को धर दबोचने में कामयाब हो सके। पोस्टर के माध्यम से यह भी सवाल किया जा रहा है कि आखिर हमारे बच्चे कहां पढ़ेंगे। जब माओवादियों ने सुदूरवर्ती स्कूलों के भवनों को ही ध्वस्त कर दिया है। हमारे जंगलों में जोनल कमांडर रविद्र गंझू, मुनेश्वर गंझू द्वारा लगाए गए बम से निरीह ग्रामीण घायल और अकाल मौत के शिकार बन रहे हैं। क्या इनका कसूर बस इतना था कि जंगल से यह खाना बनाने के लिए लकड़ी लाना चाहते थे। माओवादियों के खिलाफ पुलिस ने रणनीति के तहत पोस्टरवार शुरू कर आम लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है। पुलिस के वरीय पदाधिकारी खुद ग्रामीण इलाकों और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पहुंचकर पोस्टर लगाकर लोगों से सहयोग की अपील कर रहे हैं। नक्सलियों की सच्चाई बता कर उन्हें हालात से रूबरू करा रहे हैं।

--------------

कौन-कौन से नक्सली हैं शामिल, कितना है इनाम

: पुलिस द्वारा प्रमुख नक्सली नेताओं के साथ-साथ भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर रविद्र गंजू के दस्ता में शामिल सदस्य और कमांडर के बारे में जानकारी पोस्टर के माध्यम से दी जा रही है। जिसमें भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर और 15 लाख रुपये का इनामी नक्सली रविद्र गंझू, जोनल कमांडर और 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली बलराम उरांव, जोनल कमांडर और दस लाख रुपये का इनामी नक्सली मुनेश्वर गंझू, जोनल कमांडर और पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली चंदन सिंह खेरवार उर्फ संजीवन खेरवार, पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली और भाकपा माओवादी का सब जोनल कमांडर अघनू गंझू, सब जोनल कमांडर और पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली बालक गंझू, सब जोनल कमांडर और पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली शीतल मोची, सब जोनल कमांडर और पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली चंद्रभान पाहन, एरिया कमांडर अनिल तुरी, रविद्र गंझू के दस्ता सदस्य और कमांडर में शामिल एरिया कमांडर और दो लाख रुपये का इनामी गोविद बिरीजिया, एरिया कमांडर और दो लाख रुपये का इनामी काजेश गंझू, दस्ता सदस्य और एक लाख रुपये का इनामी दिनेश नगेसिया, उदय उरांव, मारकुश नगेसिया, विशुन दयाल नगेसिया और सूरज नाथ खेरवार उर्फ गुड्डू के बारे में जानकारी दी गई है।

--------------------

किनके नंबर किए गए हैं जारी : लोहरदगा पुलिस द्वारा नक्सलियों के बारे में सूचना देने वालों के लिए नंबर जारी किए गए हैं।

1. पुलिस अधीक्षक, लोहरदगा- 9431706218

2. अपर पुलिस अधीक्षक अभि. लोहरदगा- 9431361304

3. पुलिस उपाधीक्षक (मु.), लोहरदगा- 9431361305

4. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लोहरदगा- 9431129614

5. पुलिस निरीक्षक, लोहरदगा अंचल - 9431364917

6. पुलिस निरीक्षक, किस्को अंचल-9801497025

7. थाना प्रभारी, कुडू- 9431706221

8. थाना प्रभारी पेशरार-9430329334

9. थाना प्रभारी, किस्को-9431706223

10. थाना प्रभारी, जोबांग-7667534719

11. थाना प्रभारी, सेरेंगदाग-8789211379 नक्सलवाद को खत्म करने को लेकर लोगों का जागरूक होना जरूरी : एसपी

एसपी प्रियंका मीना का कहना है कि नक्सलवाद को खत्म करने को लेकर आम लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी है। नक्सली आम आदमी की मनोदशा के साथ खेलने का काम करते हैं। उन्हें झूठ बताकर पुलिस और सरकार के खिलाफ भड़काने की कोशिश करते हैं। नक्सली विकास में बाधा पहुंचा रहे हैं। शांति व्यवस्था में खलल डाल रहे हैं।ऐसे में आम आदमी को पता होना चाहिए कि नक्सलियों की वजह से उनका विकास कितना प्रभावित हो रहा है। हम लोगों को जागरूक कर उनके सहयोग से नक्सलवाद को खत्म करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। इसी दिशा में पोस्टर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। सभी के सहयोग से ही नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म हो पाएगा।

chat bot
आपका साथी