पौधों के रखरखाव के लिए नवीनतम तकनीक का करें प्रयोग: बीडीओ

लोहरदगा में वीडियो ने की मीटिंग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 09:32 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:20 AM (IST)
पौधों के रखरखाव के लिए नवीनतम तकनीक का करें प्रयोग: बीडीओ
पौधों के रखरखाव के लिए नवीनतम तकनीक का करें प्रयोग: बीडीओ

संवाद सूत्र, सेन्हा (लोहरदगा) : सेन्हा प्रखंड के डांडू गांव में मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2016-17 में हुए बागवानी कार्य का गुरुवार को बीडीओ सच्चिदानंद महतो द्वारा निरीक्षण किया। बीडीओ ने किसानों से बातचीत के बाद उन्हें आवश्यक निर्देश देते हुए खेती में नवीनतम तकनीक का उपयोग कर बेहतर उत्पादन करने की बात कही। बीडीओ ने किसानों से कहा कि जाड़े के मौसम में पौधे का रख-रखाव करना किसानों की जवाबदेही है, इसे सुरक्षित एवं संरक्षित रखकर आने वाले समय में आप इसका बेहतर उत्पादन प्राप्त करते हुए अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं। पौधों के नीचे खाली पड़े खेत में गहन कृषि कर अपनी आय को दोगुना करें। खाली पड़े जमीन पर मटर, टमाटर, सरसों, आलू की खेती करें। उसी से पौधे को सिचाई भी मिलेगा। मौके पर जगरनाथ उरांव, महिपाल उरांव, सुबोध कुमार सुमन, तजमुल अंसारी, जमील अंसारी ,महावीर भगत आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी