जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं, घर से कपड़े की थैली लेकर चलें : तुरी

लोहरदगा में चलाया गया पॉलीथिन के खिलाफ जागरूकता अभियान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 08:56 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 08:56 PM (IST)
जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं, घर से कपड़े की थैली लेकर चलें : तुरी
जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं, घर से कपड़े की थैली लेकर चलें : तुरी

संवाद सूत्र, सेन्हा (लोहरदगा) : सेन्हा थाना परिसर में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। मौके पर सेन्हा थाना के सहायक अवर निरीक्षक गोवर्धन तुरी ने स्थानीय ग्रामीणों व दुकानदारों को प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि ग्राहकों को सिगल यूज प्लास्टिक में सामान नहीं दें। ग्रामीणों के सहयोग से प्रखंड को स्वस्थ एवं स्वच्छ रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब आमजन अपने जिम्मेवारी समझकर जागरूकता अभियान चलाएंगे तो स्वच्छता खुद से नजर आएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में एक स्थान पर कूड़ा जमा करें और उसे नष्ट कर दें। घर के कचरा-कूड़ा को इधर-उधर न फेंके। घर से जब भी निकलें तो कपड़ा का थैला लेकर निकले। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि दुकानदार अपने-अपने दुकान में सूचना पट लगाएं जिसमें लिखा होगा थैला लेकर दुकान से समान लें। मौके पर गोवर्धन तुरी के अलावे रवि उरांव, बालेश्वर कुमार, पंडित उरांव, नन्दलाल उरांव, बनारसी महली, रमेश उरांव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी