लोभ-लालच से दूर होकर निष्पक्ष करें मतदान : सीओ

लोहरदगा में बीडीओ ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 08:42 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 08:42 PM (IST)
लोभ-लालच से दूर होकर निष्पक्ष करें मतदान : सीओ
लोभ-लालच से दूर होकर निष्पक्ष करें मतदान : सीओ

संवाद सूत्र, भंडरा (लोहरदगा) : उपायुक्त आकांक्षा रंजन के निर्देशानुसार शनिवार को बीडीओ रंजीता टोप्पो व सीओ महेंद्र कुमार ने प्रखंड के भंडरा, भैसमुंदो, कोटा, डुमरी गांवों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही ग्रामीण महिला मतदाताओं को मतदान के महत्व को विस्तार से बताते हुए, मतदान के प्रति जागरूक किया। बीडीओ रंजीता टोप्पो ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों में सुविधाओं का आकलन किया जा रहा है। मतदान केंद्र में जो भी कमियां सामने आ रही है। उससे अविलंब ठीक कराने की दिशा में पहल हो रही है। संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में पेयजल, बिजली, शौचालय, नेटवर्क, रैंप, साफ-सफाई का जायजा लिया गया। सीओ महेंद्र कुमार ने ग्रामीण महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि मतदान हर वयस्क आदमी का अधिकार है। हम अपने एक मत के प्रयोग से देश को सर्वांगीण विकास करने वाले नेता को चुनते है। कभी भी किसी के लोभ लालच में नहीं आना चाहिए। निर्भीक होकर मतदान करें। मौके पर ग्रामीण महिलाओं के अलावे पर्यवेक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी