कुपोषण को ले जागरूकता अभियान जरूरी

लातेहार : सभी लोगों की कुपोषण को लेकर जागरूकता अभियान को सफल बनाने की नैतिक व सामाजिक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 03:51 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 03:51 PM (IST)
कुपोषण को ले जागरूकता अभियान जरूरी
कुपोषण को ले जागरूकता अभियान जरूरी

लातेहार : सभी लोगों की कुपोषण को लेकर जागरूकता अभियान को सफल बनाने की नैतिक व सामाजिक जिम्मेदारी है। कुपोषण दूर करने में सबसे बड़ी बाधा जागरूकता आ रही है। यह बात शुक्रवार को जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. हरेदचंद्र महतो ने पोषण माह कार्यक्रम के दौरान गारू प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बंधुवा गांव में संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने आगे कहा कि जब तक जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कुपोषण को लेकर जागरूकता अभियान नहीं चलाया जाएगा तब तक जिला कुपोषण मुक्त नहीं हो पाएगा। इस दौरान डीआरएचओ ने स्वास्थ्य विभाग व समाज कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित हो रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। इस दौरान डीआरएचओ ने बंधुआ के एएनएम से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाई जा रही टीकाकरण के बारे में जानकारी लेकर कई दिशा निर्देश दिए। आईडीएसपी के डांटा मैनेजर वेद प्रकाश ने कहा कि कुपोषण से मुक्ति के लिए लोगों में जागरूकता लाने व पौष्टिक आहार लेने की बात कही। इस मौके पर विकास भारती के जिला समन्वयक बालमुकुंद शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी