लापरवाही बरतना हो सकता है जानलेवा : उपायुक्त

जागरण संवाददाता लोहरदगा कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से बचाव और रोकथाम की तैयारी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 10:00 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 10:00 PM (IST)
लापरवाही बरतना हो सकता है जानलेवा : उपायुक्त
लापरवाही बरतना हो सकता है जानलेवा : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से बचाव और रोकथाम की तैयारी को लेकर सोमवार को उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में नगर भवन परिसर में बैठक हुई। जिसमें शामिल जिला स्तरीय पदाधिकारियों, स्वास्थ्य पदाधिकारियों, प्रखंड व अंचल के पदाधिकारियों व अन्य द्वारा अपने-अपने विचार सभी के समक्ष रखे गए। मौके पर उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि कोविड-19 की पहली लहर के बाद अब दूसरी लहर भी अब समाप्ति की ओर है। लोहरदगा जिला में इस वायरस की संक्रमण से ज्यादा मौत नहीं हुई। इसके लिए सभी पदाधिकारीगण व चिकित्साकर्मी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हमने यह लड़ाई लड़ी है, उसी तरह हमें एक्सपर्ट द्वारा बताए गए कोविड-19 के तीसरी लहर को लेकर भी तैयार रहना है। उपायुक्त ने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतना जानलेवा हो सकता है। संक्रमण से लोगों को बचाना हमारी प्राथमिकता है। संक्रमण से बचाव के लिए एक-एक व्यक्ति को तैयार रहने की जरूरत है। इसके लिए कुछ आवश्यक तैयारियां भी करनी हैं। उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों की पहचान के लिए सर्वेक्षण कराने का निर्देश दिया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जागरूकता के लिए अपने डीलर्स को तैयार रखने का निदेश दिया गया। सभी प्रखंडों व स्वास्थ्य केंद्र में एक-एक ग्लूकोमीटर व रक्तचाप मापक मशीन रखे जाने का निदेश दिया गया। साथ ही बीडीओ को आपात स्थिति में बच्चों के लिए एक सेंटर प्रखण्ड स्तर पर डेवलप करने का निदेश दिया। सभी बीडीओ-सीओ को एक टीम बनाकर अपने-अपने प्रखंडों में हुई मौतों की संख्या व मौत का कारण का सर्वेक्षण कराने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग को कोविड जांच और टीकाकरण में तेजी लाने का निदेश दिया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में दैनिक जागरण के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जिले में कोविड-19 की वजह से अपनी जान गंवाने वाले लोगों के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर याद किया गया। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, एमओआईसी, सीडीपीओ, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य ने अपने विचार रखे और कोविड-19 के तीसरी लहर से बचने के लिए अपने सुझाव दिए। कार्यक्रम का संचालन उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा द्वारा किया गया। इस मौके पर डीएसओ प्रवीण केरकेट्टा, कार्यपालक दंडाधिकारी अमित बेसरा समेत सभी बीडीओ, चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी