6530 लोग कोरोना को हरा कर हो चुके हैं स्वस्थ

जागरण संवाददाता लोहरदगा लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के संक्रमित लोगों क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 10:14 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 10:14 PM (IST)
6530 लोग कोरोना को हरा कर हो चुके हैं स्वस्थ
6530 लोग कोरोना को हरा कर हो चुके हैं स्वस्थ

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के संक्रमित लोगों की पहचान को लेकर जिले भर में अभियान चलाया गया। इस क्रम में जिले के अलग-अलग स्थानों में कुल 595 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। जिसमें 409 लोगों के सैंपल की जांच की गई। जांच में मात्र एक व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित मिला। जबकि 408 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। इधर शहर के विभिन्न स्थानों पर विशेष जांच शिविर लगाकर कोरोना की जांच और वैक्सीनेशन का कार्य किया गया। जिसमें सदर प्रखंड मोड़ स्थित क्लब भवन परिसर में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार और सिटी मैनेजर विजय कुमार की अगुवाई में कोरोना संक्रमण की जांच और वैक्सीनेशन शिविर में सैकड़ों की संख्या में टेंपो एवं ट्रैक्टर ड्राईवर, राहगीर, मजदूर एवं अन्य लोगों को कोरोना से बचाव का वैक्सीन लगाकर सुरक्षित घर भेज दिया गया। इधर लोहरदगा जिले में अब तक 6530 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि जिले में संक्रमण की वजह से अब तक 88 लोगों की मौत हो चुकी है। बावजूद इसके लोहरदगा जिले में कोविड-19 का संक्रमण बेहद तेजी के साथ कम हो रहा है। लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 158109 लोगों का सैंपल कोविड-19 से संक्रमित लोगों की जांच को लेकर लिया गया है। जिसमें से 150211 लोगों के सैंपल की जांच की गई है। जांच में 6644 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 149816 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में वर्तमान समय में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 25 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई जांच में एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे होम आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई।

chat bot
आपका साथी