जिले में कोरोना के 62 संक्रमित मिले, दो की मौत

जागरण संवाददाता लोहरदगा लोहरदगा जिले में कोरोना संक्रमण के फिर एक बार 62 मामले मिले कोरोना संक्रमित।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 09:42 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:42 PM (IST)
जिले में कोरोना के 62 संक्रमित मिले, दो की मौत
जिले में कोरोना के 62 संक्रमित मिले, दो की मौत

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा जिले में कोरोना संक्रमण के फिर एक बार 62 मामले मिले हैं। इसके साथ ही लोहरदगा में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1292 हो चुकी है। कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई है। कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या सरकारी आंकड़ों में 71 हो चुकी है। जबकि एक युवक ने सदर अस्पताल परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मरने वालों में सेन्हा प्रखंड के सेरेंगहातु गांव का एक अधेड़ पुरुष और लोहरदगा की रहने वाली एक अधेड़ महिला शामिल है। इसके अलावे निजी अस्पताल में बीएसएनल कार्यालय के एसडीईओ के पिता की भी मौत हुई है। यह मौत सरकारी आंकड़ों में दर्ज नहीं है। अधेड़ महिला-पुरुष की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोहरदगा जिले में गुरुवार को कोरोना जांच को लेकर कुल 739 लोगों का सैंपल लिया गया। जिसमें से पहले के और गुरुवार को लिए गए सैंपल को मिलाकर कुल 898 लोगों के सैंपल की जांच की गई। जांच में 62 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 836 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोहरदगा जिले में अब तक 121669 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। जबकि 120500 लोगों के सैंपल की जांच की गई है। जांच में अब तक 5749 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 115139 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में वर्तमान समय में 1292 सक्रिय मामले हैं। वहीं गुरुवार को की गई जांच में 105 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें होम आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई। लोहरदगा जिले में अब तक 4385 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। लोहरदगा जिले के सदर प्रखंड और शहरी क्षेत्र में में अब तक कुल 66 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि सेन्हा प्रखंड में तीन, किस्को और कुडू प्रखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं लोहरदगा सदर प्रखंड और शहरी क्षेत्र को मिलाकर वर्तमान समय में 701, भंडरा प्रखंड में 117, सेन्हा प्रखंड में 175, किस्को प्रखंड में 139 और कुडू प्रखंड में 160 सक्रिय मामले हैं।

chat bot
आपका साथी