जिले में फिर मिले कोरोना के 42 संक्रमित

जागरण संवाददाता लोहरदगा लोहरदगा जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:02 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:02 PM (IST)
जिले में फिर मिले कोरोना के 42 संक्रमित
जिले में फिर मिले कोरोना के 42 संक्रमित

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को कोरोना जांच को लेकर 1137 लोगों का सैंपल लिया गया। जिसमें से 111 लोगों के सैंपल की जांच की गई। जांच में 42 लोग संक्रमित पाए गए। जबकि 69 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 92238 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। जिसमें से 87726 लोगों के सैंपल की जांच की गई है। जांच में अब तक 2053 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 85682 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। लोहरदगा जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 197 है। जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई जांच में मंगलवार को छह लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें क्वारंटाइन से छुट्टी दे दी गई। जबकि जिले में अब तक 1844 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एक संक्रमित युवक ने सदर अस्पताल परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए सैंपल में से फिलहाल 4503 लोगों की जांच रिपोर्ट लंबित है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को की गई जांच में किस्को थाना के नौ पुलिसकर्मी, किस्को सीएचसी से संबंधित एक वृद्ध, कोर्ट कंपाउंड लोहरदगा से संबंधित चार लोग, शहर के बीआईडी की एक महिला, अमला टोली का रहने वाला एक वृद्ध, थाना टोली के एक ही परिवार के तीन सदस्य, थाना टोली की एक युवती, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कुजरा एक युवती, शहर के थाना टोली का एक युवक, आनंदपुर का रहने वाला एक युवक, जीईएल मिशन कंपाउंड की एक युवती, जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना की एक छात्रा, एक पुरुष, एक युवक, बदला टंगरा टोली का एक बालक, शहर के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र के एक ही परिवार के तीन सदस्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा का एक पुरुष, शहर के पतराटोली की एक महिला, किस्को सीएचसी की एक महिला, शहर के अखौरी कॉलोनी का एक अधेड़, मिशन चौक का एक किशोर और एक युवती, सेन्हा के अर्रु का एक युवक संक्रमित पाया गया है। कोरोना मीटर - लोहरदगा

जिले में जांच के लिए लिए गए सैंपल की संख्या- 1137

जिले में कोरोना के नए संक्रमित मामलों की संख्या- 42

जिले में कोरोना से मौत के नए मामलों की संख्या- 00

जिले में कोरोना से हुई मौत के अब तक के मामलों की संख्या- 12

जिले में अब तक जांच के लिए लिए गए सैंपल की संख्या- 92238

जिले में अब तक के सैंपल की हुई जांच की संख्या- 87726

जिले में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या- 2053

जिले में कुल कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या- 197

जिले में अब तक स्वस्थ्य हो चुके मरीजों की संख्या- 1844

जिले में जांच रिपोर्ट लंबित की संख्या- 4503

chat bot
आपका साथी