जिले में फिर मिले कोरोना के 25 नए संक्रमित

जागरण संवाददाता लोहरदगा लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले पाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 08:57 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 08:57 PM (IST)
जिले में फिर मिले कोरोना के 25 नए संक्रमित
जिले में फिर मिले कोरोना के 25 नए संक्रमित

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने को लेकर की गई जांच में संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं। इस प्रकार से जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 149 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को कोरोना जांच को लेकर 548 लोगों के सैंपल की जांच की गई। जिसमें से 25 लोग संक्रमित पाए गए। जबकि 523 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जिले में 90342 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। जिसमें से 87514 लोगों के सैंपल की जांच की गई है। जांच में अब तक 1992 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 50531 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में फिलहाल 2819 लोगों की जांच रिपोर्ट लंबित है। लोहरदगा जिले में फिलहाल कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 149 है। जिले में अब तक 1831 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं कोरोना संक्रमण की वजह से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि एक संक्रमित युवक ने सदर अस्पताल परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। लोहरदगा जिले के सदर प्रखंड और शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक 1295 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वही भंडरा प्रखंड में 87, सेन्हा प्रखंड में 186, किस्को प्रखंड में 191 और कुडू प्रखंड में 233 लोग संक्रमित मिले हैं। कोरोना मीटर - लोहरदगा

जिले में जांच के लिए लिए गए सैंपल की संख्या- 219

जिले में कोरोना के नए संक्रमित मामलों की संख्या- 25

जिले में कोरोना से मौत के नए मामलों की संख्या- 00

जिले में कोरोना से हुई मौत के अब तक के मामलों की संख्या- 11

जिले में अब तक जांच के लिए लिए गए सैंपल की संख्या- 90342

जिले में अब तक के सैंपल की हुई जांच की संख्या- 87514

जिले में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या- 1992

जिले में कुल कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या- 149

जिले में अब तक स्वस्थ्य हो चुके मरीजों की संख्या- 1831

जिले में जांच रिपोर्ट लंबित की संख्या- 2819

chat bot
आपका साथी