जिले में 2258 लोगों ने लिया वैक्सीन

जागरण संवाददाता लोहरदगा लोहरदगा जिले भर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को अलग-अलग स्थानों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:24 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:24 PM (IST)
जिले में 2258 लोगों ने लिया वैक्सीन
जिले में 2258 लोगों ने लिया वैक्सीन

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा जिले भर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को अलग-अलग स्थानों में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 2258 लोगों ने कोरोना से बचाव का वैक्सीन लिया है। वैक्सीन लेने वालों में युवक-युवती के साथ महिलाएं आगे आई हैं। कोरोना से बचाव का वैक्सीन लेने के समय कालेज की छात्रा तृष्या ने विक्ट्री दिखाकर खुशी का इजहार किया और सभी लोगों को आगे आकर कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लेकर सुरक्षित रहने की बात कही। इधर कोविड-19 से बचाव का वैक्सीन लेने वाले 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष आयु वर्ग में कुल 1729 लोग शामिल हुए। जिसमें 1718 लोगों ने पहला डोज और 11 लोगों ने दूसरा डोज लिया है। जबकि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कुल 529 लोगों ने वैक्सीन लिया है। जिसमें 389 लोगों ने पहला डोज और 140 लोगों ने दूसरा डोज लिया है। लोहरदगा जिले में हेल्थ केयर वर्कर्स में से अब तक 4642 लोग वैक्सीन ले चुके हैं। जिसमें 2786 लोगों ने पहला डोज और 1856 लोगों ने दूसरा डोज लिया है। जबकि 7934 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने भी वैक्सीन लिया है। जिसमें से 4980 ने पहला डोज और 2954 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने दूसरा डोज लिया है। जिले में 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष आयु वर्ग में अब तक 28426 लोग संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन ले चुके हैं। जिसमें 28314 लोगों ने पहला डोज और 112 लोगों ने दूसरा डोज लिया है। वहीं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अब तक 51480 लोगों ने वैक्सीन लिया है। जिसमें 45048 लोगों ने पहला डोज और 6432 लोगों ने दूसरा डोज लिया है। जिले में अब तक 81128 लोगों ने पहला डोज लिया है। जबकि 11354 लोगों ने दूसरा डोज भी ले लिया है।

chat bot
आपका साथी