महिला कालेज में 100 बेड के छात्रावास का होगा निर्माण : उपायुक्त

जागरण संवाददाता लोहरदगा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शनिवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 09:40 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 09:40 PM (IST)
महिला कालेज में 100 बेड के छात्रावास का होगा निर्माण : उपायुक्त
महिला कालेज में 100 बेड के छात्रावास का होगा निर्माण : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शनिवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की बैठक उपायुक्त-सह-जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सांसद-विधायक, सेन्हा, पेशरार, किस्को के प्रमुख व मुखिया, पुलिस, स्वास्थ्य आदि द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा ने बताया कि जिले में इस वित्तीय वर्ष में डीएमएफटी से पेयजल की ली गई 168 योजनाओं में 91 पूर्ण हो गई है, जबकि 77 प्रक्रियाधीन हैं। पथ एवं पुल-पुलिया की 12 योजनाओं में छह पूर्ण हुईं, शेष प्रक्रियाधीन हैं। स्वास्थ्य में पांच और सामुदायिक भवन घेराबंदी में चार योजनाएं ली गई हैं। शेष 5.79 करोड़ रुपये की राशि से योजनाओं का चयन किया गया। बैठक में सभी सदस्यों को उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि सेन्हा के बरही में निर्मित महिला महाविद्यालय में 100 बेड का छात्रावास निर्माण के लिए प्राक्कलन मिला है। इसका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। जिले में एक नर्सिंग कॉलेज की आवश्यकता को देखते हुए 4.28 एकड़ की भूमि चिन्हित की जा चुकी है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. एसएन चौधरी द्वारा चिरी में स्थापित होने वाले ऑक्सीजन प्लांट के लिए 150 केवी क्षमता वाले ट्रांसफार्मर, चिरी-ओपा पथ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पक्की सड़क और डीप बोरिग का प्रस्ताव रखा। जबकि पाखर पंचायत मुखिया की ओर से पोखरापाठ, डूमरपाठ समेत ऊपरी पठारी क्षेत्र में खराब जलमीनारों की मरम्मति व जीर्णोद्वार, जलमीनार में पंप की क्षमता बढ़ाने, किस्को में ध्रुवामोड़ से पाखर-रोरद सड़क की मरम्मति, तिसिया विद्यालय में पेयजल, सेन्हा पंचायत प्रमुख द्वारा सेन्हा के बीआरसी भवन के बाहर पेयजल आदि का प्रस्ताव रखा। बैठक में विधायक प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल द्वारा जोरी ग्राम में 1.5 किमी सड़क निर्माण समेत अन्य प्रस्ताव रखे। जिसे प्राथमिकता और राशि की उपलब्धता के आधार पर पारित किया गया। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीएन सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी अमित बेसरा, राज्यसभा सदस्य के प्रतिनिधि अशोक यादव, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, सुखदेव उरांव, खनन पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी