18 प्लस का टीकाकरण आज से, प्रोटोकाल का रखें ख्याल

जागरण संवाददाता लातेहार उपायुक्त अबू इमरान के निर्देश पर डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:53 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:53 PM (IST)
18 प्लस का टीकाकरण आज से, प्रोटोकाल का रखें ख्याल
18 प्लस का टीकाकरण आज से, प्रोटोकाल का रखें ख्याल

जागरण संवाददाता, लातेहार : उपायुक्त अबू इमरान के निर्देश पर डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में 14 मई से शुरू होने वाले 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण को लेकर आनलाइन बैठक की गई। बैठक में डीआरडीए निदेशक ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों से कहा कि 14 मई 2021 से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हो रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कोरोना टीकाकरण का कार्य करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र के टीकाकरण केंद्र में ऐसी व्यवस्था बनाये कि भीड़ जमा न हो और शारीरिक दूरी का पूरी तरह से पालन हो। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि टीकाकरण केंद्रों में दो टेबल की व्यवस्था करें एक टेबल पर 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों का टीकाकरण किया जाए एवं दूसरे टेबल पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जाए जिससे भीड़ भाड़ ना हो। इस बाबत कोविड-19 टीकाकरण की नोडल पदाधिकारी प्रीति सिन्हा ने पदाधिकारियों से टीकाकरण कार्य के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सुझाव मांगा एवं विचार विमर्श के क्रम में उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में सुविधा के अनुसार वे एंट्री प्वाइंट एवं एग्जिट प्वाइंट तथा टोकन सिस्टम आदि का उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह अनुपालन को सुनिश्चित कराया जाए।

chat bot
आपका साथी