जिले में पूरी पारदर्शिता के साथ होगा चुनाव

विधानसभा चुनाव को लेकर बीयूसीयू एवं वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 07:08 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 07:08 PM (IST)
जिले में पूरी पारदर्शिता के साथ होगा चुनाव
जिले में पूरी पारदर्शिता के साथ होगा चुनाव

जागरण संवाददाता, लातेहार : विधानसभा चुनाव को लेकर बीयू,सीयू एवं वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन का कार्य एनआइसी में किया गया। रेंडमाइजेशन का कार्य जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर, उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा,लातेहार विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सागर कुमार,मनिका विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सुधीर कुमार दास एवं सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि की मौजूदगी में की गई। रेंडमाइजेशन मनिका विधान सभा के लिए बीयू 14, सीयू 25, एवं वीवीपैट 42 जबकि लातेहार विधान सभा के लिए बीयू 20,सीयू 35 एवं वीवीपैट 50 का किया गया। रेंडमाइजेशन कार्य के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर ने कहा कि विधानसभा का चुनाव पारदर्शी तरीके होगा इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो भी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गए गाइड लाइन है उनका पालन किया जाएगा। मौके पर सभी दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी