सुनील ने सकारात्मक सोच व आत्मविश्वास से कोरोना को हराया

संवाद सूत्र बालूमाथ (लातेहार) बालूमाथ निवासी सुनील पांडेय कोरोना को हराकर स्वस्थ हो गए ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:42 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:42 PM (IST)
सुनील ने सकारात्मक सोच व आत्मविश्वास से कोरोना को हराया
सुनील ने सकारात्मक सोच व आत्मविश्वास से कोरोना को हराया

संवाद सूत्र, बालूमाथ (लातेहार) : बालूमाथ निवासी सुनील पांडेय कोरोना को हराकर स्वस्थ हो गए हैं। अभी भी उन्हें कमजोरी जैसी दिक्कतें हैं, उन्होंने कहा कि मुझे लग रहा है जैसे मैंने कोई जंग जीत ली है। उन्होंने बताया कि कोरोना का इलाज दवा से ज्यादा मरीज के आत्मविश्वास पर निर्भर करता है। अगर मरीज ने बीमारी के डर पर जीत हासिल कर ली तो कोरोना खुद हार जाएगा। इस दौरान पूरी तरह से सकारात्मक रहना कोरोना से लड़ने का बड़ा हथियार है। अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि शुरूआती दौर में आक्सीजन लेवल कम हो जाने पर हार नहीं मानी। छोटे भाई प्रमेश के प्यार और देखभाल के चलते हमने ने कोरोना को हरा दिया। कोरोना को हराने के लिए कोविड गाइडलाइन अपनाना ही मूलमंत्र है। संक्रमित होने के बाद घर वालों से दूरी बनाकर रखी। समय से दवा के साथ इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजों का सेवन किया और कोरोना से 14 दिन तक लड़ता रहा। मन मे कभी भी नकारात्मक सोच नहीं लाया। लगा ही नहीं की कोई बीमारी है। शुरूआत के चार दिन में आक्सीजन का लेवल 91 हो गया था। तब मेरे छोटे भाई प्रमेश ने चार दिन तक 24 घंटे लगातार मानीटरिग की। प्रमेश ने बताया कि उनके बड़े भाई सुनील को कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण हो गया था। उनका इलाज डाक्टरों की सलाह के बाद शुरू हुआ। एक दिन उनका ऑक्सीजन लेवल 91 पर चला गया। परिवार में सभी लोग चितित हो गए। इसे बावजूद हम लोगों ने हार नहीं मानी। हमने भईया को बिस्तर पर पेट के बल सुलाया। धीरे-धीरे स्थिति में सुधार हुआ और उनका ऑक्सीजन लेवल बढ़कर 94-95 हो गया है। अब वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं। मौजूदा समय में उनका आक्सीजन लेवल 97 है। दवा के नियमित सेवन के साथ भाप और काढ़ा ने बहुत काम किया।

chat bot
आपका साथी