39 बोरा डोडा बरामद, एक युवक गिरफ्तार

संवाद सूत्र बालूमाथ (लातेहार) बालूमाथ थाना क्षेत्र के हेरहन होपा ग्राम में बालूमाथ थाना पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 10:53 PM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 10:53 PM (IST)
39 बोरा डोडा बरामद, एक युवक गिरफ्तार
39 बोरा डोडा बरामद, एक युवक गिरफ्तार

संवाद सूत्र, बालूमाथ (लातेहार) : बालूमाथ थाना क्षेत्र के हेरहन होपा ग्राम में बालूमाथ थाना पुलिस ने छापेमारी में 39 बोरा में 814 किलो ग्राम अवैध डोडा बरामद किया है। बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि लातेहार पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद को मिली गुप्त सूचना सूचना के आधार पर बारियातू टीओपी प्रभारी कुबेर साव व सब इंस्पेक्टर सुरेश मरांडी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। शुक्रवार की सुबह लगभग चार बजे राजू भुइयां उर्फ राजू भारती पिता ननकू भुइयां ग्राम हेरनहोपा के घर से 39 बोरा अवैध डोडा बरामद किया है। वहीं पुलिस ने राजू भुईयां को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है। एसडीपीओ ने बताया कि जब्त डोडा की कीमत लगभग पांच लाख रुपये अनुमानित लागत आंकी गई है।उन्होंने कहा कि इस अवैध कारोबार में जो भी लोग संलिप्त हैं उसकी जांच की जा रही है। उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रेस वार्ता में बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार व थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो शामिल थे। तूफान के साथ हुई बारिश से धंसा कुआं, मोटर भी डूबा संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : चक्रवातीय यास तूफान के खत्म होने और मौसम में बदलाव के बाद प्रखंड क्षेत्र में नुकसान का आंकड़ा मिलने लगा है। बारिश के कारण कई क्षेत्रों में नुकसान की जानकारी प्राप्त हो रही है। ऐसा ही एक मामला प्रखंड के कामता पंचायत स्थित परसाही गांव में मिला। परसाही निवासी राजू कुमार साव का निजी कुआं बारिश के कारण ध्वस्त हो गया। इस कुएं का उपयोग राजू सब्जी में पटवन के अलावा अपने निजी कार्यों के लिए करता था। आसपास के लोग भी उस कुएं का उपयोग करते थे। राजू की मानें तो कि शुक्रवार को जब वह वहां पहुंचा तो पाया कि कुआं पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। कुआं से पानी निकालने के लिए लगाया गया मोटर भी अंदर डूब गया। उसके अनुसार इस तूफान और बारिश के कारण लगभग एक लाख का नुकसान हुआ है।

chat bot
आपका साथी