गोवा से श्रमिकों को लेकर लातेहार पहुंची स्पेशल ट्रेन

गोवा से श्रमिकों को लेकर गुरुवार को देर शाम श्रमिक ट्रेन लाते।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 06:07 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:44 PM (IST)
गोवा से श्रमिकों को लेकर लातेहार पहुंची स्पेशल ट्रेन
गोवा से श्रमिकों को लेकर लातेहार पहुंची स्पेशल ट्रेन

जागरण संवाददाता, लातेहार: गोवा से श्रमिकों को लेकर गुरुवार को देर शाम श्रमिक ट्रेन लातेहार पहुंची जहां कुल 21 श्रमिक लातेहार रेलवे स्टेशन पर उतारे गए। श्रमिकों के आगमन पर उपायुक्त जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद समेत जिले के पदाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर श्रमिकों का स्वागत किया एवं श्रमिकों को मास्क, सैनिटाइजर समेत कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर अन्य सभी सामग्री उपलब्ध करवाई गई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिग कर श्रमिकों की पूरी जानकारी रखते हुए होम क्वांरटाइन का फार्म भरवाया गया एवं सैनिटाइज किए गए बस के द्वारा उन्हें घर भेजा गया। मौके पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप,डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह,एसडीओ सागर कुमार,डीटीओ बंधन लांग,रेलवे अधिकारी डीके मिश्रा, स्टेशन प्रबंधक फिलमोन कुजूर,थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता,मेंजर सुशांत कुमार,आशाीष पाण्डेय समेत प्रशासनिक,पुलिस एवं रेलवे विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी