लातेहार जिले में एक साथ मिले कोरोना के छह नए मरीज

जिले में शुक्रवार को एक साथ कोरोना के छह नए मरीज पाए गए ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 06:31 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:24 AM (IST)
लातेहार जिले में एक साथ मिले कोरोना के छह नए मरीज
लातेहार जिले में एक साथ मिले कोरोना के छह नए मरीज

जागरण संवाददाता, लातेहार : जिले में शुक्रवार को एक साथ कोरोना के छह नए मरीज पाए गए हैं। इसकी पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन डा संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त सभी मरीज प्रवासी मजदूर है और उन सभी को बाहर से आने के बाद सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। उन्होंने कहा कि बाहर से आने के बाद उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया और उनका सैंपल संग्रह कर कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। शुक्रवार को रिर्पोट पॉजिटिव आई है।इन मरीजों में पांच चंदवा एवं एक मनिका स्थित सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए थे। रिर्पोट आने के बाद सभी को राजहार स्थित कोविड-19 सेंटर लाया गया है। यहां उन्हें सरकारी गाइडलाइन व प्रोटोकॉल के तहत दवाइयां दी जा रही है। ज्ञात हो कि अब जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 20 हो गई है। जिसमें नौ लोग स्वस्थ्य हो गए हैं और उन्हें कोविड सेंटर से छुट्टी दे दी गई है। इस प्रकार जिले में अब कोरोना संक्रमण के कुल 11 एक्टिव मामले रह गए हैं।

chat bot
आपका साथी