ईद के नमाज में की गई महामारी के खात्मे की दुआ

जागरण संवाददाता लातेहार जिले भर में हंसी-खुशी का पर्व ईद सादगी से मनाया गया। मस्जिदें और

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 07:43 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 07:43 PM (IST)
ईद के नमाज में की गई महामारी के खात्मे की दुआ
ईद के नमाज में की गई महामारी के खात्मे की दुआ

जागरण संवाददाता, लातेहार : जिले भर में हंसी-खुशी का पर्व ईद सादगी से मनाया गया। मस्जिदें और ईदगाह में नमाजियों की भीड़ भी इकट्ठा नहीं हो सकी। महीने भर के पाक रमजान के बाद जश्न मनाने, एक दूसरे के गले मिलने और बधाइयां देने पर कोरोना संक्रमण की बंदिश लागू रही। इस बीच ईदगाहों व मस्जिदों में गिने-चुने लोग ही रहे जिन्होंने नमाज अदा की और अल्लाताला से कोरोना महामारी से जल्द से जल्द मुक्त होने की दुआ मांगी। शुक्रवार की अल सुबह मस्जिदों की तरफ बढ़ने वाला हुजूम इस बार नजर नहीं आया। जिले की अधिकांश मस्जिदों में इक्का-दुक्का लोग ही नमाज पढ़ने पहुंचे। मस्जिदों के इमाम और कमेटी के चुनिदा पदाधिकारियों ने नमाज अदा कर रस्म अदायगी कर ली। लातेहार उपायुक्त अबू इमरान व एसपी प्रशांत आनंद ने जिलेवासियों को ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने सभी से अभी महामारी से बचाव, इसके लिए एहतियात, गाइडलाइन के पालन की अपील की। उन्होंने कहा कि पहले जिदगी को सुरक्षित कर लिया जाए, उत्सव, पर्व और त्योहार मनाने के बहुत मौके आते रहेंगे।

अधिकांश लोगों ने घरों में अदा की ईद की नमाज : जिला मुख्यालय लातेहार सहित चंदवा, बालूमाथ, बारियातू, हेरहंज, मनिका, बरवाडीह, गारू, महुआडांड़ समेत ग्रामीण इलाके के लोगों ने घरों में ही ईद की नमाज अदा की और खैर की दुआ मांगी। हे अल्लाताला इस कोरोना महामारी से तेरा हर बंदा परेशानियों और मुश्किलों में फंसा है। ऐ मौला, हम तेरे इम्तेहान के लायक नहीं हैं। इस महामारी से हमारे शहर, सूबे, मुल्क को निजात अता फरमा.। ऐसी बात हर जगह सुनने को मिली। नमाज के बाद लोगों ने दूर से ही एक दूसरे को मुबारकबाद दी।

chat bot
आपका साथी