लातेहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव हुए निलंबित

लातेहार लातेहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अमलेश कुमार ¨सह को झारखंड क्रिकेट एसोि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 06:31 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 06:31 PM (IST)
लातेहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव हुए निलंबित
लातेहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव हुए निलंबित

लातेहार : लातेहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अमलेश कुमार ¨सह को झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनपर जिला के खिलाड़ियों पर अनुचित रूप से बाहरी खिलाड़ियों को तरजीह देकर खेलाने का आरोप है। लातेहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज कुमार ¨सह ने जिला खेल स्टेडियम में गुरुवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि लातेहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव के ऊपर बाहर के खिलाड़ियों को खेलाने का मामला प्रकाश में आने के बाद झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि यह लातेहार के लिए दुर्भाग्य है। साथ ही मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठन किया गया है। इस टीम में लातेहार क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य प्रदीप कुमार, अनिल ¨सह व जावेद अख्तर को शामिल किया गया है। जांच टीम को सात दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। इधर लातेहार क्रिकेट एसोसिएशन का कार्य संचालित करने के लिए विष्णु प्रसाद गुप्ता को तत्काल प्रभाव से सचिव बनाया गया है। एजीएम की बैठक में नियम के तहत लातेहार क्रिकेट एसोसिएशन सचिव का चुनाव किया जाएगा। इस मौके पर अनिल ¨सह, चंद्र प्रकाश ¨सह, दिलीप गुप्ता समेत कई लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी