आय से अधिक संपत्ति मामले में उग्रवादी पप्पू लोहरा के पिता को जेल

संवाद सूत्र लातेहार सदर थाना क्षेत्र के कोने गांव में रविवार को लातेहार जिले की पुलिस ने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Oct 2021 10:12 PM (IST) Updated:Sun, 31 Oct 2021 10:12 PM (IST)
आय से अधिक संपत्ति मामले में उग्रवादी पप्पू लोहरा के पिता को जेल
आय से अधिक संपत्ति मामले में उग्रवादी पप्पू लोहरा के पिता को जेल

संवाद सूत्र, लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के कोने गांव में रविवार को लातेहार जिले की पुलिस ने छापेमारी कर जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा के पिता गरजू मिस्त्री उर्फ रामवृक्ष लोहरा को गिरफ्तार कर मंडल कारा भेज दिया है। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि पप्पू लोहरा लेवी वसूल कर घर-परिवार को दिया करता था। इसी वजह से वर्ष 2019 में लातेहार थाने में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पहले से ही पप्पू लोहरा के भाई जुलेश्वर लोहरा और सकेन्द्र लोहरा व साला अमित लोहरा जेल में हैं। इस मामले में उसके पिता गरजू मिस्त्री के विरुद्ध न्यायालय ने कुर्की जब्ती वारंट निर्गत किया था। अदालत के आदेश पर ही गरजू मिस्त्री को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पप्पू लोहरा द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई चल रही है। जेजेएमपी के तीन उग्रवादियों के घरो को की कुर्की

संवाद सूत्र, लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव में जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के तीन उग्रवादियों के घर लातेहार पुलिस ने कुर्की जब्ती किया है। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि काण्ड संख्या- 72/2020 में जेजेएमपी के उग्रवादी लल्लू मिश्त्री, मिथुन लोहरा एवं सुधीर मिस्त्री लगातार फरार चल रहे थे। इस मामले में माननीय न्यायालय के द्वारा कुर्की वारंट निर्गत किया गया था। जिसमें उनके घरो की विधिवत कुर्की जप्ती की करवाई की गई है। उन्होंने कहा कि आगे भी नक्सलियों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। इस कुर्की जब्ती में पुअनि दिवाकर धोबी एवं सैट वन के सशत्र बल शामिल थे।

chat bot
आपका साथी