चंदवा में यात्री वाहन से इमारती लकड़ी जब्त

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) चंदवा में यात्री वाहन से 50 हजार की इमारती लकड़ी जब्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 10:09 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 10:09 PM (IST)
चंदवा में यात्री वाहन से इमारती लकड़ी जब्त
चंदवा में यात्री वाहन से इमारती लकड़ी जब्त

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार): चंदवा में यात्री वाहन से 50 हजार की इमारती लकड़ी जब्त करने में वन विभाग की टीम ने सफलता पाई है। वन क्षेत्र पदाधिकारी राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि जमुना नामक यात्री बस से अवैध लकड़ी की सप्लाई की जा रही है। सूचना के आधार पर चंदवा थाना पुलिस व वन विभाग की टीम ने एनएच 22 पर स्थित थाना क्षेत्र के कामता वन विभाग चेकनाका के पास वाहन को रोका। जांच के दौरान उक्त यात्री वाहन से 43 पीस शीशम और करम की अवैध इमारती लकड़ी जब्त की गई। लकड़ियों को जब्त कर वन विभाग अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है हालांकि लकड़िीया जब्त होता देख लकड़ी तस्कर वहां से सरक लिया। लकड़ियां कहां से लोड हुई थी, लकड़ी को लेकर कौन कहां ले जा रहा था। समाचार लिखे जाने तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई थी। सड़क दुर्घटना में भाकपा नेता हुए घायल, रांची में चल रहा इलाज

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : सड़क दुर्घटना में भाकपा नेता ओमप्रकाश घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा चौक के समीप से गुजरने के दौरान एक वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया था। इससे वो घायल हो गए थे। चंदवा में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रांची रेफर कर दिया गया। स्वजन उन्हें रांची के गुलमोहर हॉस्पिटल ले गए जहां डा. अंचल द्वारा पैर का ऑपरेशन किया गया। शौंडिक जायसवाल समाज के अध्यक्ष सह भाकपा नेता प्रमोद साहू, अनिल साहू, इंदुभूषण पाठक, पपुन समेत अन्य ने उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

chat bot
आपका साथी