गांव में लगाएं गए बेरिकेटिग को हटाएं : एसडीपीओ

बालूमाथ प्रखंड के किसी भी गांव या मुहल्ला में लगाये गए बेरिकेटिग को ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:03 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:24 AM (IST)
गांव में लगाएं गए बेरिकेटिग को हटाएं : एसडीपीओ
गांव में लगाएं गए बेरिकेटिग को हटाएं : एसडीपीओ

संवाद सूत्र, बालूमाथ : बालूमाथ प्रखंड के किसी भी गांव या मुहल्ला में लगाये गए बेरिकेटिग को हटा लें।प्रशासन को सूचना मिलने के बाद संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें बालूमाथ एसडीपीओ रणबीर सिंह व बालूमाथ बीड़ीओ मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोई भी झूठा कंप्लेन न करें। माह मई तक का अनाज वितरण किया जा चुका है। पांच किलोग्राम अतिरिक्त अनाज अभी नही दी गई है। जून माह में एक साथ अनाज दी जाएगी। बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर राजेश मंडल ने कहा कि अफवाह में कोई भी ब्यक्ति कानून को हाथ मे नही लें। सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बालूमाथ पुलिस प्रशासन ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि शारीरिक दूरी का पालन कर ही कोई जरूरी काम करें।

chat bot
आपका साथी