चंदवा में 31 घंटे बाद बहाल हुई बिजली

संवाद सूत्र चंदवा चंदवा की विद्युतापूर्ति लगतार खास्ताहाल होती जा रही है। कभी तेज आंधी-तूफा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 06:36 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 06:23 AM (IST)
चंदवा में 31 घंटे बाद बहाल हुई बिजली
चंदवा में 31 घंटे बाद बहाल हुई बिजली

संवाद सूत्र, चंदवा : चंदवा की विद्युतापूर्ति लगतार खास्ताहाल होती जा रही है। कभी तेज आंधी-तूफान बाधक बनता है तो कभी मरम्मत कार्य के कारण विद्युतापूर्ति बाधित कर दी जाती है। 30 मई की मध्यरात्रि पश्चात आए आंधी-तूफान व तेज बारिश के बाद हुए फॉल्ट के बाद विद्युतापूर्ति बाधित रही। 31 मई की शाम में विद्युतापूर्ति बहाल करने का प्रयास किया गया मगर फॉल्ट के कारण विद्युतापूर्ति बहाल नहीं हो सकी। लगभग 31 घंटे बाद एक जून की सुबह लगभग आठ बजे बिजली बहाल हुई। थोड़ी देर विद्युतापूर्ति फिर बाधित हो गई। टोरी रेलवे कॉलोनी में सप्लाई के लिए जानेवाले गिरे 11 हजार वोल्ट तार की मरम्मत के साथ इंदिरा चैक पर लगे ट्रांसफार्मर में आई खराबी को दुरूस्त करने के कारण विद्युतापूर्ति बाधित रही। विद्युतापूर्ति ठप रहने के कारण लोग हलकान रहे। वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे मुख्यालय व स्वास्थ्य कर्मियों को लगभग एक सप्ताह बाद बिजली की झलक देखने को मिली हलांकि शहर में अन्य फॉल्ट को दुरूस्त करने की कवायद के बीच विद्युतापूर्ति पुन: बाधित हो गई।

chat bot
आपका साथी