बिजली गुल, अंधेरे में रहने को विवश हैं ग्रामीण

प्रखंड अंतर्गत अमरवाडीह पंचायत के मनातु व बानालात मे पिछले एक पखवारे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 07:12 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 07:12 PM (IST)
बिजली गुल, अंधेरे में रहने को विवश हैं ग्रामीण
बिजली गुल, अंधेरे में रहने को विवश हैं ग्रामीण

संवाद सूत्र, बारियातू : प्रखंड अंतर्गत अमरवाडीह पंचायत के मनातु व बानालात मे पिछले एक पखवारे से बिजली नहीं रहने से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीण मुटर सिंह,कल्लु सिंह,बितन भुईयां, मिथुन भुईयां, राजेश भुईयां,माली भुईयां,नकुल भुईयां, राजेन्द्र साव,सम्भु साव,कपील सिंह,माली भुईयां सहीत कई लोगों ने बताया कि दीपावली के ठीक एक दिन बाद से इस क्षेत्र के दोनो गांव में बिजली नहीं जल रही है। इसकी लिखित शिकायत विभाग को दी गई। शिकायत का एक पखवारा बीतने के बाद भी बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी। क्षेत्रीय बिजली मिस्त्री से संपर्क करने पर वे खर्च मांगते हैं। प्रति माह विभाग को बिजली का बील दिए जाने के बाद भी ग्रामीणों के साथ ऐसा अन्याय नहीं होना चाहिए। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली नहीं होने के कारण पांच हजार लोग अंधेरे में ही रहने को विवश हो रहे हैं। ग्रामीणों ने समस्या पर त्वरित निदान की मांग उपायुक्त जिशान कमर से की है।

chat bot
आपका साथी