पांच हजार लोगों को टीका लगा निष्ठापूर्वक कर्तव्य निभा रहीं पूनम खलखो

संवाद सूत्र लातेहार लातेहार सदर अस्पताल में पदस्थापित एएनएम पूनम खलखो पूरे समर्पण के साथ कोर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 08:11 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 08:11 PM (IST)
पांच हजार लोगों को टीका लगा निष्ठापूर्वक कर्तव्य निभा रहीं पूनम खलखो
पांच हजार लोगों को टीका लगा निष्ठापूर्वक कर्तव्य निभा रहीं पूनम खलखो

संवाद सूत्र, लातेहार : लातेहार सदर अस्पताल में पदस्थापित एएनएम पूनम खलखो पूरे समर्पण के साथ कोरोना से युद्ध में जुटी हुई हैं। अपनी हर संभव सुरक्षा के साथ वह जनता की सेवा में जुटी हुई हैं। जब से जिले में टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है अब तक पूनम पांच हजार लोगों को टीका लगा चुकी हैं। वह अनवरत भारत माता भवन में टीकाकरण कार्य में लगी हुई हैं। लोग उनके कार्य से काफी खुश हैं उनके सेवा भाव की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हैं। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण का कार्य करने के साथ ही वह लोगों को इस रोग से बचाव के बारे में भी जागरूक करती हैं। इससे पहले पिछले साल जब कोरोना का भयावह रूप सामने आया था। लोगों में भय का माहौल था उस समय भी पूनम खलखो ने निडर भाव से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। पूनम खलखो ने बताया कि गत वर्ष कोरोना के नाम का भय लोगों के मन में आया था वह आज तक मौजूद है। इससे डरने की नहीं लड़ने की जरूरत है। मास्क का इस्तेमाल कर घर से बाहर निकलें, हाथ की सफाई व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। नाक और मुंह को छूने से बचना चाहिए। इस जागरूकता के बल पर ही कोरोना को हम अपने से दूर रख सकते हैं। इस महामारी के बीच में पूनम गत एक वर्ष से नियमित रोगियों की सेवा में लगी हुई हैं। उनके साथ एएनएम रेणु बाड़ा, लक्ष्मी कुमारी, रेणु सुचिता केरकेट्टा, अक्षय कुमार, सुमित्रा कुमारी, बिनीता कुमारी कोरोना योद्धा के रूप में बिना थके कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को अब कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी। सार्वजनिक स्थल पर भीड़ से दूर रहें। बेवजह यहां-वहां पहले की भांति नहीं घूमें। शारीरिक दूरी का पालन करें। इसके साथ-साथ अपने शरीर की इम्यूनिटी पावर को बढ़ाने के लिए प्रोटिन युक्त भोजन एवं सुबह-सुबह तुलसी के पत्ता के काढ़े का सेवन करें, तभी हम कोरोना से बच सकते हैं।

chat bot
आपका साथी