बिजली व पानी की समस्या से परेशान हैं ओरसा पंचायत के ग्रामीण

संवाद सूत्र महुआडांड़ (लातेहार) प्रखंड के अति सुदूर पठार क्षेत्र ओरसा पंचायत के ग्रामीण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:27 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:27 PM (IST)
बिजली व पानी की समस्या से परेशान हैं ओरसा पंचायत के ग्रामीण
बिजली व पानी की समस्या से परेशान हैं ओरसा पंचायत के ग्रामीण

संवाद सूत्र, महुआडांड़ (लातेहार) : प्रखंड के अति सुदूर पठार क्षेत्र ओरसा पंचायत के ग्रामीणों को बिजली व पानी की भारी परेशानी से जूझना पड़ रहा है। इस कोरोना संक्रमण एवं भीषण गर्मी में पीने समेत अन्य कार्यों के लिए पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान हैं। पंचायत में बिजली के खंभे हाथी का दांत साबित हो रहे हैं। बिजली के खंभे एवं तार तो लगा दिया गया है परंतु एक भी दिन बिजली यहां के लोगों को नसीब नहीं हुई है। ग्राम ओरसा के ग्रामीण सुंदरमनी नगेसिया,महसी नगेसिया,बिलासो नगेसिया, सुनिता नगेसिया,सांझो नगेसिया, गायत्री नगेसिया,बसंती देवी, मांगी नगेसिया,नीलम नगेसिया,रवाईन नगेसिया,रजनी नगेसिया,कर्मी नगेसिया,भगमनीया नगेसिया, शांति नगेसिया,प्रभा नगेसिया,ललीत नगेसिया समेत कई लोगों ने बताया कि ग्राम ओरसा उपस्वास्थ्य केंद्र का बड़ा भवन तो बनवा दिया गया है। मगर केंद्र में न तो कोई डाक्टर आते हैं और न ही कोई नर्स को हमलोगों ने आज तक देखा है। जिससे ग्रामीणों को छोटी बड़ी बीमारी का इलाज के लिए 20 किलोमीटर के पहाड़ी दुर्गम रास्तों को पैदल चल कर एवं बीमार व्यक्ति को बहंगी में लेकर महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है। सभी जलमीनार हाथी के दांत ग्रामीणों ने यह भी बताया कि हमलोगों को पानी की भारी किल्लत से जुझना पड़ रहा है। जितने भी जल मीनार यहां लगे हैं सभी हाथी का दांत साबित हो रहे हैं। कोई भी जलमीनार से पानी नसीब नहीं हुआ है। मुखिया के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। भीषण गर्मी में दो से तीन किलोमीटर पैदल चल कर चुआंड़ी आदि से पानी लाना पड़ता है। जिससे दिन का आधा समय पानी लाने में ही गुजर जाता है और गर्मी की मार झेलनी पड़ती है सो अलग। ग्रामीणों ने बताया कि हमारा गांव पंचायत अति सुदूरवर्ती एवं पठारी क्षेत्र में पड़ता है इसलिए अधिकारी भी यहां नहीं के बराबर आते हैं। कोट ::

ग्रामीणों की समस्याओं का निदान करने के लिए प्रशासन प्रयासरत है। बहुत जल्द ग्रामीणों को समस्याओं से निजात मिल जाएगी।

- नित निखील सुरीन, एसडीएम महुआडांड़।

chat bot
आपका साथी