शराबियों से निजात दिलाने के लिए सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र मनिका (लातेहार) मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित अंग्रेजी शराब विक्रेताओं के विरुद्ध ग्राम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 06:02 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:15 AM (IST)
शराबियों से निजात दिलाने के लिए सौंपा ज्ञापन
शराबियों से निजात दिलाने के लिए सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र मनिका (लातेहार) : मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित अंग्रेजी शराब विक्रेताओं के विरुद्ध ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को आवेदन सौंपा है। सीओ नंदकुमार राम को ग्रामीणों ने आवेदन देते हुए कहा है कि शराब दुकान के मालिक शाम होते ही दुकान में ही या जिस मकान में दुकान है उसके अंदर शराब पीने के लिए लोगों को बैठा देते हैं। इसके बाद शराबी नशे में उत्पात मचाते रहते हैं, आसपास के ग्रामीणों के आपत्ति जताने पर शराबी असभ्य भाषा का प्रयोग करते हैं। इन शराबियों में कई बार असामाजिक तत्व भी शामिल रहते हैं। ग्रामीणों ने घनी आबादी वाले क्षेत्र से शराब दुकान को अविलंब हटाने की मांग की है। इस संबंध में सीओ ने थाना प्रभारी को जांच कर अविलंब रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। वहीं ग्रामीणों ने शराब दुकान से हो रही परेशानी से विधायक रामचंद्र सिंह को भी अवगत कराया है। आवेदन सौंपने वालों मे सेवा दल यंग ब्रिगेड के लातेहार जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार छोटू, मिथिलेश पासवान, अंकज उरांव, पवन कुजूर सहित अन्य लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी