मस्जिदों में शारीरिक दूरी और मास्क के साथ अदा करें नमाज

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) दुनिया वैश्विक महामारी के दौर से गुजर रही है। महीना पाक-ए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:11 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:11 PM (IST)
मस्जिदों में शारीरिक दूरी और मास्क के साथ अदा करें नमाज
मस्जिदों में शारीरिक दूरी और मास्क के साथ अदा करें नमाज

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : दुनिया वैश्विक महामारी के दौर से गुजर रही है। महीना पाक-ए-रमजान का चल रहा है। वक्त मुश्किलों का है, ऐसे में हमें रमजान की इबादत और रोजों के बीच अपने और अपने परिवार की सुरक्षा तथा बीमारी फैले नहीं इसका भी ध्यान रखना है। इसका सबसे अच्छा तरीका खुद पैगंबर मोहम्मद साहब ने बताया। उक्त बातें सामाजिक कार्यकर्ता अयूब खान ने प्रेस वक्तव्य जारी कर कही है। कहा है कि पैगंबर साहब ने ऐसे हालात में घरों में नमाज अदा करने की बात कही है। बाजारों में बेवजह भीड़ लगाने से मना किया है। महामारी फैली हुई है और इंसानियत को जिदा रखने के लिए महामारी से विजय प्राप्त करना भी आवश्यक है। बताया कि पैगंबर मोहम्मद साहब के जमाने में ताऊन नामक महामारी फैली थी। जो कोरोना जैसी ही थी। तब उन्होंने ने यह तदबीर फरमाया था कि जहां बीमारी फैली हुई हो, वहां दूसरे लोग न जाएं और वहां के लोग दूसरी जगह न आएं। नाजुक हालात को देखते हुए फिलहाल बेहद जरूरी है कि मस्जिदों में शरीरिक दूरी और और मास्क के साथ नमाज अदा की जाए। यह लगातार दूसरा मौका है जब पाक ए रमजान महीने में महामारी फैली हुई है। ऐसे में हम सबों का फर्ज है कि सभी सरकारी गाइडलाइन को पालन करते हुए इबादत करें। इस महामारी में ऐहतियात रखते हुए खुदा से दुआ भी करनी जरूरी है कि जल्द से जल्द दुनिया को इस बीमारी से निजात दिलाएं। आगे कहा कि इस्लाम में जीवन को सर्वोच्च माना गया है। कई बार पैगंबर साहब ने कहा था कि ऐसा कोई काम न करें जिससे जीवन खतरे में पड़े। इन्होंने सुरक्षा का पैगाम देते हुए कहा कि महामारी के इस मुश्किल वक्त में हमें एक दूसरे की सेहत का ध्यान रखना है। प्रमाण देते कहा है कि एक समय की बात है जब मोहम्मद साहब मदीना में थे तो एक समूह उनसे मिलने आया उसमें एक शख्स को संक्रामक रोगी था। मोहम्मद साहब ने उस शख्स से हाथ नहीं मिलाया ताकि वो खुद सुरक्षित रहें और उनसे रोजाना मिलने वाले सैकड़ों दूसरे लोगों को भी यह रोग न लग जाए, हमें भी इस समय अपना व्यवहार ऐसा ही रखना है।

chat bot
आपका साथी