निगेटिव मिले प्रवासी को सात दिन क्वारंटाइन करें

जागरण संवाददाता लातेहार कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए दूसरे राज्य से वापस लौट र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:52 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:52 PM (IST)
निगेटिव मिले प्रवासी को सात दिन क्वारंटाइन करें
निगेटिव मिले प्रवासी को सात दिन क्वारंटाइन करें

जागरण संवाददाता, लातेहार : कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए दूसरे राज्य से वापस लौट रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए जिला में बने क्वारंटाइन सेंटर के कार्य प्रगति जानने को लेकर उपायुक्त अबू इमरान ने आनलाइन समीक्षा बैठक की। उपायुक्त ने कहा कि देश के कई हिस्सों में लाकडाउन होने के कारण लातेहार जिले में प्रवासी श्रमिकों का आगमन शुरू हो चुका है। वर्तमान में दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूरों का आगमन लातेहार जिला में हो रहा है ऐसे में उन्हें समुचित सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है। डीसी ने कहा कि निगेटिव पाए जाने के बाद भी प्रवासी को सात दिनों तक क्वारंटाइन सेंटर में रखना हे। उन्होंने जिला मुख्यालय व प्रखंड स्तर पर बने क्वारंटाइन सेंटर में बेड, बिजली, पानी, शौचालय समेत भोजन की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली व समुचित व्यवस्था करने का दिशा-निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में हो रहे टीकाकरण कार्य एवं कोरोना जांच के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कोविड-19 वैक्सिनेशन हेतु बेहतर ढंग से कार्य करने करने तथा कोरोना जांच को बढ़ाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वापस आ रहे प्रवासी श्रमिकों की कोरोना जांच कराने का निर्देश आनलाइन बैठक में उपायुक्त ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी को अपने अपने अनुमंडल क्षेत्र में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में थर्मल स्कैनर एवं पल्स आक्सीमीटर तथा अन्य पर्याप्त चिकित्सा सामग्री के साथ चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। उन्होंने कोविड-19 के जांच में निगेटिव पाए जाने वाले श्रमिकों को क्वारंटाइन सेंटर में रखने का निर्देश दिया। उन्होंने जांच में माइल्ड कोरोना संक्रमित पाए गए श्रमिकों को दूसरे कमरे या भवन में रखने का निर्देश दिया एवं कोरोना संक्रमण की वजह से गंभीर स्थिति वाले श्रमिक को लातेहार स्थित राजहार कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवाने की बात कही। अंतरराज्यीय बॉर्डर पर कोरोना जांच बढ़ाने का आदेश उपायुक्त ने महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी नील नितिन सुरीन को महुआडांड़ प्रखंड से सटे अंतरराज्यीय बॉर्डर से जिला में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की कोरोना जांच करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन कराएं। हमें कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराना होगा। उन्होंने कहा कि मास्क प्रयोग एवं शारीरिक दूरी का पालन करवाएं, बिना मास्क पहने बाहर घूमने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार कारवाई करें। साथ ही उपायुक्त ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश दिया। ऑनलाइन बैठक में ये रहे मौजूद

ऑनलाइन बैठक में आईटीडीए डायरेक्टर बिदेश्वरी ततमा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार, महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी नील नितिन सुरीन सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, श्रम अधीक्षक बब्बन सिंह, एडीएफ प्रियंका ग्रेवाल व क्वारंटाइन सेंटर इंचार्ज मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी