जिले की सभी लंबित योजनाओं को 15 नवंबर तक करें पूर्ण : उपायुक्त

जागरण संवाददाता लातेहार उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में कल्याण विभाग एवं समेकित जनजाति अभिकरण (आइटीडीए) द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Aug 2021 05:58 PM (IST) Updated:Thu, 12 Aug 2021 05:58 PM (IST)
जिले की सभी लंबित योजनाओं को 15 नवंबर तक करें पूर्ण : उपायुक्त
जिले की सभी लंबित योजनाओं को 15 नवंबर तक करें पूर्ण : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लातेहार : उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में कल्याण विभाग एवं समेकित जनजाति अभिकरण (आइटीडीए) द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा हुई। उपायुक्त ने संचालित योजनाओं की गति देख नाराजगी व्यक्त की। निर्देश दिया कि सभी अपूर्ण योजनाओं को 15 नवंबर से पूर्व पूर्ण कर लें। ससमय योजना पूर्ण नहीं होने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आइटीडीए निदेशक ने प्री छात्रवृत्ति योजना के बारे बताया कि प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत जिले में 37433 छात्रों का डाटा प्राप्त हो गया है। उपायुक्त ने सभी प्राप्त डाटा को अविलंब पोर्टल पर अपलोड करते हुए भुगतान की प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को 22 अगस्त तक छात्रों की सूची उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सरना, मसना, कब्रिस्तान एवं धुमकुड़िया भवन निर्माण कार्य के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। 15 नंवबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। बिरसा आवास योजना की समीक्षा की। पेयजल आपूर्ति योजना के तहत लगाए जा रहे सोलर जलमीनार को 15 सितंबर तक पूर्ण करवाने को लेकर पेयजल कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया। बैठक में महुआडांड़ आवासीय छात्रवास में नया छात्रावास भवन निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करते हुए विभाग में प्रस्ताव भेजने को लेकर निर्देशित किया। बैठक में विरासत बुनकर योजना के तहत बरवाडीह के पोखरीकला में विद्यालय निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार कर प्रस्ताव विभाग में भेजने को लेकर आइटीडीए निदेशक को निर्देश दिए। बैठक में नावागढ़ में ग्रामीण जलापूर्ति योजना निर्माण कार्य की जानकारी ली और पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को संवेदक से अविलंब कार्य पूर्ण करवाने का निर्देश दिए। बैठक में मननचोटाग स्थित कल्याण हॉस्पीटल में बनाए जा रहे पीडियाट्रिक आइसीयू निर्माण कार्य की जानकारी ली एवं आइसीयू में चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मियों एवं तकनीकी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर विभाग के पास प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। बैठक में विभाग से संचालित योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय पूर्ण करवाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जरुरतमंद व्यक्तियों को ईलाज हेतु चिकित्सक सहायता योजना के तहत सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मौके पर आइटीडीए निदेशक विदेश्वरी ततमा,आरइओ के कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार, पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता जितेंद्र कुजूर विभाग, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी समेत विभाग के कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी